महिला कांस्टेबल के साथ मां का फर्ज भी बखूबी निभाती थी यह महिला, Photos हुई वायरल तो डीजीपी ने कर दिया अर्चना का ट्रान्सफर

0
550

आज के समय में महिला हर चीज में सशक्त और आगे हैं। वह किसी भी काम को करने में पीछे नहीं हटती। एक महिला कई रोल अदा करती है, कभी बेटी, कभी बहू तो कभी मां के रूप में वह अपना रोल निभाती है। और अगर वह कहीं कोई काम करती है तो सभी रोल को निभाते हुए वह अपने काम पर भी पूरा ध्यान देती है और पूरी ईमानदारी से करती है। ऐसे ही एक महिला के बारे में हम आपको बताने वाले जाने के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

यह महिला यूपी के झांसी जिले के थाना कोतवाली में महिला पुलिसकर्मी है। इसका नाम अर्चना है। यह ड्यूटी करते हुए अपनी नन्हीं सी बेटी का भी ध्यान रखती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों अर्चना जयंत की खूब वायरल हो रही हैं। अर्चना पुलिसकर्मी होने के नाते अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी से निभाती है। वहीं दूसरी तरफ वह मां होने का फर्ज भी पूरी शिद्दत से निभाती है।

महिला कांस्टेबल के साथ मां का फर्ज भी बखूबी निभाती थी यह महिला, Photos हुई वायरल तो डीजीपी ने कर दिया अर्चना का ट्रान्सफर

एक तस्वीर हम आपको दिखाते हैं जिसमें आप देख सकते हैं अर्चना ने अपनी नन्हीं बेटी को टेबल के डेस्क पर लेट आया हुआ है और बेटी की देखरेख के साथ रजिस्टर में अपना कुछ काम करती हुई नजर आ रही है।

मीडिया फायर इन तस्वीरों को वायरल होने के बाद सभी लोग अर्चना को सलाम कर रहे हैं और इतना ही नहीं वह पुलिसकर्मी अर्चना को मदर कॉप की उपाधि भी दे रहे है।

महिला कांस्टेबल के साथ मां का फर्ज भी बखूबी निभाती थी यह महिला, Photos हुई वायरल तो डीजीपी ने कर दिया अर्चना का ट्रान्सफर

ड्यूटी के दौरान इस महिला पुलिसकर्मी की बेटी के साथ यह तस्वीरें बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। और डीजीपी ओपी सिंह ने अर्चना के काम की तारीफ करते हुए उनका ट्रांसफर भी उनके घर के नजदीक कर दिया।

ओपी सिंह ने अर्चना के  ट्रांसफर का आदेश  इसलिए दिया ताकि वह ड्यूटी के साथ-साथ मां का कर्तव्य भी पूरी बखूबी से निभा सके। और उनका थोड़ा काम आसान भी हो जाए। साथ ही  बेटे की परवरिश से भी थोड़ी सी चिंता मुक्त हो सके।

महिला कांस्टेबल के साथ मां का फर्ज भी बखूबी निभाती थी यह महिला, Photos हुई वायरल तो डीजीपी ने कर दिया अर्चना का ट्रान्सफर

अर्चना झांसी पुलिस कोतवाली में बतौर कॉन्स्टेबल तैनात हैं और उनके पति प्राइवेट जॉब करते हैं। अर्चना अपनी बेटी के साथ ही अपनी ड्यूटी पर कोतवाली आती है और ड्यूटी के साथ-साथ वह अपनी बेटी की भी देखरेख करती है।

आपको बता दे अर्चना दो बेटियों की मां है। जिसमें से उनकी बड़ी बेटी की देखभाल उनके साथ ससुर करते हैं। लेकिन उनकी छोटी बेटी अभी सिर्फ 6 महीने की है और इसी वजह से अर्चना ड्यूटी के दौरान भी अपनी बेटी को अपने पास ही रखती है।

महिला कांस्टेबल के साथ मां का फर्ज भी बखूबी निभाती थी यह महिला, Photos हुई वायरल तो डीजीपी ने कर दिया अर्चना का ट्रान्सफर

वही झांसी पुलिस के आईजी सुभाष बघेल ने भी अर्चना की जमकर तारीफ की है और उन्होंने अर्चना  के बारे में कहा है कि अर्चना अपने दोनों कर्तव्य एक साथ निभा रही है और इन दोनों कर्तव्यों में से वह किसी में भी कोई कमी नहीं छोड़ रही है।

वही सुभाष बघेल ने अर्चना को1000 का नगद इनाम भी दिया है। सोशल मीडिया पर भी इन दिनों अर्चना की उनकी नन्ही राजकुमारी के साथ यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है और इस तस्वीर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और हर तरफ अर्चना के काम की तारीफ हो रही है।

महिला कांस्टेबल के साथ मां का फर्ज भी बखूबी निभाती थी यह महिला, Photos हुई वायरल तो डीजीपी ने कर दिया अर्चना का ट्रान्सफर