फरीदाबाद के सतयुग दर्शन वसुंधरा ने आयोजित कराया निशुल्क टीकाकरण शिविर

0
727

जैसा की आप सभी को पता ही है कि महामारी का कहर दोबारा से फैलता जा रहा है और अब इसका नया वेरिएंट भी काफी तेजी से फैल रहा है। तो इसके लिए सरकार ने टीकाकरण सभी के लिए अनिवार्य कर दिया है। टीकाकरण बहुत जरूरी है, इससे हम अपने आप को भी सुरक्षित क्रय है और अपने परिवार को भी। तो इसी कड़ी में खेड़ी गांव फरीदाबाद में एक निशुल्क टीकाकरण कैंप लग रहा है, जिसकी डिटेल्स यह है।

 
स्वास्थ्य विभाग खेड़ी फरीदाबाद के सहयोग से सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र एवं सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 17/12/ 2021 (शुक्रवार) को प्रातः 10:30बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सतयुग दर्शन वसुंधरा भूपानी फरीदाबाद में निशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 18 + एवं 45 + आयु के लोगों को प्रथम एवं द्वितीय कोविशिल्ड वैक्सीन निशुल्क रूप से लगाया गया ।

फरीदाबाद के सतयुग दर्शन वसुंधरा ने आयोजित कराया निशुल्क टीकाकरण शिविर

इसके साथ ही इस निशुल्क टीकाकरण शिविर में आरटी पीसीआर( RTPCR) भी  करने का प्रावधान था।इस टीकाकरण शिविर में सतयुग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च से चेयरमैन नितिन मिनोचा जी एवं प्रधानाध्यापिका डॉ. जुगनू खट्टर भाटिया तथा सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के प्रधानाचार्य दीपेंद्र कांत जी ने और संस्थान के  शिक्षकों और  शिक्षिकाओं ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

फरीदाबाद के सतयुग दर्शन वसुंधरा ने आयोजित कराया निशुल्क टीकाकरण शिविर

काफी बड़ी संख्या में लोगों ने अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी तथा मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होकर इस टीकाकरण शिविर के द्वारा लाभ प्राप्त किया ।
पहली और दूसरी  डोज के बीच 84 दिन (12 हफ्ता) का अंतराल का पालन किया गया।

फरीदाबाद के सतयुग दर्शन वसुंधरा ने आयोजित कराया निशुल्क टीकाकरण शिविर

इस टीकाकरण शिविर द्वारा बड़ी संख्या में लोगों ने लाभान्वित होकर इस अभियान को सफल बनाया। आगर आपको भी टीका लगवाना है तो इस जगह पर जा सकते है और अपने आप को सुरक्षित महसूस करा सकते है।

फरीदाबाद के सतयुग दर्शन वसुंधरा ने आयोजित कराया निशुल्क टीकाकरण शिविर