मधुमक्खी के काटने पर करे यह इलाज, 5 मिनट में मिलेगा आराम

0
3118
 मधुमक्खी के काटने पर करे यह इलाज, 5 मिनट में मिलेगा आराम

मधुमक्खी के काटने पर करे यह इलाज, 5 मिनट में मिलेगा आराम :- जैसा कि आप सभी को पता ही है कि मधुमक्खिया हमे शहद देती हैं। लेकिन उसके साथ साथ मधुमक्खियां काफी खतरनाक भी होती हैं और अगर मधुमक्खियां आपको कांटती हैं तो हमे बहुत ज्यादा दर्द होता है और काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता हैं।

मधुमक्खियां कांटने से जो भी परेशानी हमे होती हैं उसके लिए हम आपके लिए कुछ शानदार उपाय लाए हैं, जिस बारें में आज हम आपको बताएंगे। उन उपायों को आप मधुमक्खी कांटने पर जरूर इस्तेमाल करे।

मधुमक्खी के काटने पर करे यह इलाज, 5 मिनट में मिलेगा आराम

डंक निकालें

जब भी मधुमक्खी आपको कांटती हैं उस जगह से डंक निकालना काफी जरूरी होता हैं। उस जगह पर कभी भी अपने नाखुन ना लगाए और किसी लोहे की चीज से उस डंक को निकालें। हमारे नाखुन जो होते हैं वो काफी विषैले भी हो सकते हैं।

मधुमक्खी के काटने पर करे यह इलाज, 5 मिनट में मिलेगा आराम

उस वजह से जहां पर आपको मधुमक्खी कांटती हैं वहां पर नाखुन ना लगाएं और ये बात हमेशा ध्यान में जरूर रखें।फिर उस मधुमक्खी के डंक को निकालने के लिए किसी अच्छे लोहे की चीज़ का इस्तेमाल करें जिससे आप उस डंक को निकालकर अच्छा महसूस कर सकते हैं.

बर्फ लगाएं

जब भी आपको मधुमक्खी कांटे तो उस जगह पर काफी ज्यादा जलन होने लगती हैं और उस जगह पर सुजन होना भी स्वाभाविक हैं. तो आप उस जगह पर तुरंत बर्फ लगाएं और जिससे आपकी वो जलन और सुजन दोनों कम हो जाएगी।

मधुमक्खी के काटने पर करे यह इलाज, 5 मिनट में मिलेगा आराम

बर्फ को दिन में ज्यादा से ज्यादा समय तक लगाएं और जब तक आपकी सुजन कम नहीं होती तब तक उसको लगाते रहें जिससे आपकी सुजन कम होगी और आपको ठंडाहत महसूस होगी।बर्फ से आपको काफी राहत मिलेगी।

टुथपेस्ट लगाएं

टुथपेस्ट आपके घर में हमेशा रहती ही होगी और टुथपेस्ट का भी एक शानदार इलाज हम आपको बताएंगे। जिस जगह पर मधुमक्खियां कांटती हैं उस जगह पर टुथपेस्ट लगाएं जिससे आपका दर्द कम होगा।

मधुमक्खी के काटने पर करे यह इलाज, 5 मिनट में मिलेगा आराम

आप हम हमेशा टुथपेस्ट का इस्तेमाल दांत को साफ करने के लिए करते हैं, लेकिन टुथपेस्ट का इस्तेमाल आप अन्य चीजों पर भी कर सकते हैं। मधुमक्खी जहां पर आपको कांटती हैं उसी जगह पर आप आप टुथपेस्ट को लगाएं जिससे आपको काफी राहत मिलेगी।

शहद

मधुमक्खियां आपको शहद देती हैं, लेकिन मधुमक्खियां जहां पर आपको कांटे वहां पर आप शहद लगा सकते हैं। शहद लगाने से मधुमक्खियां ने जहां पर कांटा है वहां पर तुरंत आपको अच्छा लगेगा। शहद मधुमक्खी ही हमें देती हैं और हम उसका सेवन करते हैं जिसका स्वाद काफी अच्छा होता है और हमारे सेहत के लिए भी शहद काफी अच्छा माना जाता है।

मधुमक्खी के काटने पर करे यह इलाज, 5 मिनट में मिलेगा आराम

जैसे एक कहावत हैं की लोहा लोहे को कांटता हैं वैसा ही कुछ उपाय मधुमक्खी के कांटने पर हम कर सकते हैं। मधुमक्खी जहां पर कांटती हैं उसी जगह पर आप शहद लगाएं जिससे मधुमक्खी कांटने का दर्द कम होगा।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडे का इस्तेमाल हम घर में खानें की कई चीजों में डालने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है की बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी डालें और उसका पेस्ट बनाकर मधुमक्खियां ने जहां पर कांटा है वहां लगाए आपको तुरंत राहत मिलेगी।

मधुमक्खी के काटने पर करे यह इलाज, 5 मिनट में मिलेगा आराम

बेकिंग सोडा में ऐसे काफी शानदार तत्व मौजूद होते हैं जो आपको काफी सारें इलाज में फायदेमंद रहता हैं। बेकिंग सोडा को मधुमक्खी जहां पर कांटती हैं उसी जगह पर उसे लगाएं जिससे आपका दर्द कम होगा और आपको राहत मिलेगी।

प्याज

प्याज एक ऐसी चीज़ हैं जिसका इस्तेमाल खानें में सबसे ज्यादा किया जाता है। प्याज का इस्तेमाल हर एक तरह की सब्जी में किया जाता हैं और जितनी भी डिश हम बनाते हैं उतनी डिश में हम प्याज का जरूर इस्तेमाल करते हैं। अगर प्याज महंगा हो जाए तो सभी लोग काफी हल्ला मचाने हैं क्योंकि प्याज का इस्तेमाल रोज़ किया जाता हैं।

मधुमक्खी के काटने पर करे यह इलाज, 5 मिनट में मिलेगा आराम

दुसरी कोई चीज़ महंगी हो जाएं तो कोई ज्यादा बात नहीं करता, लेकिन अगर प्याज महंगा होता है तो सभी लोग उसपर बात जरूर करते हैं. अब प्याज का कैसा फायदा मधुमक्खी कांटने पर आप कर सकते हैं इस बारें में हम आपको बताएंगे। जब भी आपको मधुमक्खी कांटती हैं तो उस जगह पर आप प्याज के टुकड़े के रस निकालकर उसको उस जगह पर जरूर लगाएं।

प्याज को काफी औषधि भी माना जाता हैं जिससे मधुमक्खी जहां पर आपको कांटी होगी उसपर प्याज का रस निकालकर लगाने से आपको जरूर राहत मिलेगी। आप ऐसा प्याज का रस निकालकर ज्यादा से ज्यादा देर तक लगाते रहें जिससे आपका दर्द काफी कम होगा और आपका अच्छा महसूस करेंगे। तो प्याज के इस इलाज़ को एक बार जरूर करके देखें।ये एक घरेलू उपाय हैं जो कोई भी बड़ी ही आसानी से कर सकता हैं।

मधुमक्खी के काटने पर करे यह इलाज, 5 मिनट में मिलेगा आराम
image credit :- Bright Side

आलू

प्याज की तरह आलू भी एक ऐसी चीज़ हैं जिसका खानें में काफी ज्यादा इस्तेमाल होता हैं।आलू का इस्तेमाल हम सब्जी में काफी ज्यादा करते हैं और काफी अन्य खानें की चीजों में हम आलू का इस्तेमाल करते हैं।आलू भी एक औषधि चीज़ हैं जिसके आयुर्वेद में काफी सारें फ़ायदे बताएं गये हैं।आलू के फायदे काफी चीजों में मौजूद हैं, लेकिन मधुमक्खी कांटने पर आलू का इस्तेमाल करके कैसे फ़ायदे आपको मिलेंगे उस बारें में आज हम आपको बताएंगे।

मधुमक्खी के काटने पर करे यह इलाज, 5 मिनट में मिलेगा आराम

कच्चा आलू इस मामले में आपकी सहायता करेगा. कच्चे आलू को आप लेकर उसको मधुमक्खी ने आपको जिस जगह पर कांटा हैं उसपर लगाते रहें जिससे आपको काफी राहत मिलेगी। आलू में काफी मात्रा में औषधि मौजूद हैं और उसका फायदा आपको मधुमक्खी के कांटने पर आलू को उस जगह पर लगाने से होगा।

आलू को उस जगह पर उस समय तक लगाएं जब तक आपका दर्द और जलन कम नहीं होती और ये आलू लगाने से आपका दर्द और जलन धीरे धीरे कम होती जाएगी। तो आलू का ये घरेलू शानदार उपाय आप एक बार जरूर करके देखें जिससे आपको काफी फायदा होगा।

मधुमक्खी के काटने पर करे यह इलाज, 5 मिनट में मिलेगा आराम

लहसुन

लहसुन काफी औषधि चीज़ मानी जाती हैं जो बड़े बड़े इलाज़ में काम आता है। लहसुन के रस को हमेशा पीने के लिए कहां गया हैं जो हमारी काफी बिमारियों को कम करता हैं। लहसुन खानें से आपको काफी फायदा पहुंचता है और अब लहसुन का एक ऐसा फायदा हम आपको बताएंगे जो मधुमक्खी कांटने पर आपको काफी शानदार उपाय के रूप में सामने आएगा।

मधुमक्खी के काटने पर करे यह इलाज, 5 मिनट में मिलेगा आराम

लहसुन को लेकर उसके रस को निकालकर उसको जिस जगह पर मधुमक्खियों ने कांटा हैं उस जगह पर लगाएं जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा। लहसुन के रस को निकालकर उसको उसी जगह पर लगाएं जिससे आपको काफी ज्यादा राहत मिलेगी।

Note: यह खबर 4 आयुर्वेदाचार्यो के परामर्श से लिखी गई है। पहचान फरीदाबाद आपको अवगत कराता है कि इनमे से कोई भी नुस्का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।