बहादुरगढ़ : राम नाम जपना परया माल अपना यह लाइन आपने कई बार सुनीं होगी . लेकिन इस बात को चिर्तार्थ किया है बहादुरगढ़ के थाना प्रभारी ने जिन्होंने एक ऐसे काम को अंजाम दिया है जिसे सुनकर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है ऐसा ही वाक्या बहादुरगढ़ के लाइनपार इलाके में सामने आया है।
दरअसल हरियाणा के बादुरगढ़ में एक थाना प्रभारी को चोरी केस में लापरवाही और हेरा फेरी करने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। थाने के ड्यूटी ऑफिस और अन्य कर्मचारियों पर झज्जर के एसपी ने एफआईआर करने के आदेश दिए है।
चोरी का मामला दो करोड़ रूपये का है यह चोरी नोयडा के एक अधिवक्ता के घर हुई है अभी एडवोकेट का नाम गुप्त रखा गया है झज्जर के एसपी ने खुद इस मामले की जाँच की है उसके बाद यह आदेश जारी किया गए है ।
क्या है मामला
मामला यह है की नोयडा के एक एडवोकेट के घर में दो करोड़ रूपये चोरी किये गए, यह चोरी उनके घर में काम करने वाले दो नौकरो द्वारा की गई है। इसके बाद दोनों चोर चोरी को आजम देकर बहादुरगढ़ लाइनपार अपने चाचा के घर जाकर चिप गए।
लेकिन चोरो का पता उसके चचेरे भाई ने दिया उसके बाद उनको लेकर पुलिस बहादुरगढ़ लाइनपार थाने लेकर आई। उसके बाद ड्यूटी ऑफ़िसर ने बड़ी होशियारी से इस चोरी के दो करोड़ में से 50 गायब कर दिए
डूएटी अफसर ने नहीं की कोई कार्यवाही
आश्चयॅ करने वाली बात यह रही की डूएटी ने अफसर ने बिना किसी कार्यवाही के चोरी की हुई रकम पीड़ित एडवोकेट को सौंप दिए और दोनों चोरो को छोड़ दिया। उसके बाद जब पीड़ित अधिवक्ता ने घर जाकर पैसे गिने तो पचास लाख रूपये कम निकले उसके बाद उन्होंने इस मामले की जानकारी एसपी झज्जर को दी उन्होंने तुरंत थाने जाकर मामले की जाँच की और दोषी पाए थाना इंचार्ज अशोक दहिया को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया
अन्य कर्मचरियो पर भी एफआईआर के आदेश भी जारी किया है
इसके बाद एसपी अकरम वासिम ने कहा की चोरी का पूरी रकम वरामद की जाएगी , केस प्रॉपर्टी के चलते चोरी हुए रकम की भी जाँच की जाएगी और इसके साथ ही इस रकम की जानकारी इनकम टैक्स को दे दी गई है।