मिर्जापुर के ‘बाबूजी’ हैं इतने करोड़ के मालिक, ऐसे व्यतीत करते हैं अपनी लग्जरी लाइफ

    0
    606

    सत्यानंद त्रिपाठी एक ऐसा नाम है वेबसिरिज की दुनिया में जिसे हर कोई जानता है। इस किरदार को कुलभूषण खरबंदा ने निभाया है। कुलभूषण खरबंदा हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार अदाकारी की वजह से जाने जाते हैं,उन्हें फ्लिम जगत में बहुत कामियाब विलन माना जाता है, उन्होंने जितनी भी फिल्मों में अदाकारी की है कमाल की की है।

    वेब सीरीज मिर्जापुर में उनका एक नया अवतार देखा गया। उनकी फ़िल्में आज भी जो लोग देखते हैं,बिना तारीफ़ किये नहीं रह पाते हैं। कुलभूषण खरबंदा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

    मिर्जापुर के ‘बाबूजी’ हैं इतने करोड़ के मालिक, ऐसे व्यतीत करते हैं अपनी लग्जरी लाइफ

    बॉलीवुड की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम हैं कुलभूषण खरबंदा। उनकी एक्टिंग की आज भी तारीफ होती है। अभिनय से कई फिल्मों में जान फूंक देने वाले कुलभूषण लंबे समय से अभिनय जगत में एक्टिव हैं। मिर्ज़ापुर सीरीज में उनकी मौजूदगी की खूब तारीफ हुई है। कुलभूषण खरबंदा का जन्म 21 अक्टूबर 1944 को हसन अब्दाल में में हुआ था।

    मिर्जापुर के ‘बाबूजी’ हैं इतने करोड़ के मालिक, ऐसे व्यतीत करते हैं अपनी लग्जरी लाइफ

    कई किरदार ऐसे होते हैं जो हमेशा के लिए यादगार बन जाते हैं। कुलभूषण खरबंदा ने ऐसा ही अभिनय किया है मिर्जापुर में। खरबंदा ने सत्यानंद त्रिपाठी को पूरे जी से जिया है. मिर्जापुर में कुलभूषण खरबंदा को देखना अनोखा अनुभव है। इस एक्टर ने हर किरदार को ज़िंदा कर दिया। उन्होंने ‘शाकाल’ की भूमिका निभाई थी जो हमेशा के लिए अमर हो गया। शाकाल फिल्म करने के बाद इनके सितारे बुलंद हो गए और उसके बाद इन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट मिले।

    मिर्जापुर के ‘बाबूजी’ हैं इतने करोड़ के मालिक, ऐसे व्यतीत करते हैं अपनी लग्जरी लाइफ

    उनकी संपत्ति भी कम नहीं है। इस उम्र में भी वह लाखों रुपये कमाते हैं। बाउजी के पास 10-15 करोड़ रुपये के लगभग की कुल संपत्ति है। हर महीने वो 10-15 लाख रुपये कमाते हैं.और उनकी संपत्ति लगातार बढती ही जा रही है।