झारखंड के किसान ने उगाए अनोखे तरबूज, बाहर से हरे अंदर से पीले

0
336

आमतौर पर आप लाल तरबूज देखते हैं, खरीदते हैं और उसका स्वाद लेते हैं लेकिन आपने पीला तरबूज सायद ही कभी देखा होगा। झारखंड के रामगढ़ के एक किसान ने ऐसा तरबूज उगाया जिसका रंग पीला है। किसान ने पीले तरबूज की पैदावार कर सबको हैरान कर दिया। इस किसान का नाम है राजेंद्र बेदिया, किसान ने पीले ताइवानी तरबूज की खेती कर एक मिसाल कायम की है जिसके बाद से इलाके के लोग किसान की तारीफ कर रहे हैं।

झारखंड के किसान ने उगाए अनोखे तरबूज, बाहर से हरे अंदर से पीले

ये मामला गोलाप्रखंड के चोकटबेडा गांव का है। गांव के एक ही किसान राजेंद्र बेदिया ने अथक प्रयास से पहली बार तरबूज की खेती की है। राजेंद्र ने स्वदेशी नहीं बल्कि ताइवानी तरबूज उगाए हैं। इसके लिए किसान ने ऑनलाइन बीज मंगवाकर खेती की है। इस पीले तरबूज का रंग और आकार लाल तरबूज जैसा ही है लेकिन जब उसे काटा जाता है तो उसमें लाल की जगह पीला तरबूज निकलता है। किसान ने पीले तरबूज की खेती कर सबको चौंका दिया है। ये तरबूज अनमोल हाइब्रिड किस्म का है और इसके स्वाद में मीठापन और खाने में अधिक रसीला है।

झारखंड के किसान ने उगाए अनोखे तरबूज, बाहर से हरे अंदर से पीले

किसान राजेंद्र बेदिया ने बताया कि, “ताइवान से ऑनलाइन से बिग हार्ट के माध्यम से 800 रुपए में दस ग्राम अनमोल किस्म का बीज मंगाया था। मैंने अपने एक छोटे से खेत में प्रयोग के तौर पर प्लास्टिक मंचिंग और टपक सिंचाई पद्धति से खेती की।”

झारखंड के किसान ने उगाए अनोखे तरबूज, बाहर से हरे अंदर से पीले

आगे उन्होंने बताया कि खेत में 15 क्विंटल से अधिक पीले तरबूज की उपाज हुई है। अगर दाम सही मिला तो कम से कम 22,000 रुपए की आमदनी हो सकती है जो लागत मूल्य से तीन गुना ज्यादा होगी। इसकी इतनी अधिक उपज़ देखकर लोग दंग रह गए।

Written by – Ansh Sharma