गोल्डन टेंपल में गुरु ग्रन्थ के निकट पहुंच युवक ने की बेअदबी की कोशिश, भीड़ ने पीट पीट की हत्या

0
424

अमृतसर : अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में आज एक शख्स ने गुरू ग्रन्थ साहब के बेअदबी करने की कोशिश की गई , लोगो की भीड़ ने बेअदबी की कोशिश करने वाले व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी है श्री दरबार साहब में सचखंड साहिब के अंदर बने रेलिंग को छलांग कर गुरु ग्रन्थ के अपमान की कोशिश करने लगा। युवन के वंहा रखी तलवार भी उठा ली थी। वंहा मौजूद सेवादारों ने युवक को पकड़ लिया।

मंदिर में शाम 6 बजे पाठ के वक्त हुई घटना
गोल्डन टेंपल में सचखंड साहिब के अंदर शनिवार शाम करीब 6 बजे रहरास (शाम को किया जाने वाला श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ) चल रहा था। रोजाना की तरह संगत यहां माथा टेकने के लिए पहुंच रही थी।सचखंड साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे सुरक्षा के तौर पर जंगला बना हुआ है

गोल्डन टेंपल में गुरु ग्रन्थ के निकट पहुंच युवक ने की बेअदबी की कोशिश, भीड़ ने पीट पीट की हत्या

और उसके अंदर सिर्फ पाठी बैठकर पाठ करते हैं। संगत की कतार में शामिल युवक अपनी बारी आने पर सचखंड साहिब के अंदर पहुंचा और अचानक सुरक्षा के लिए लगाए गए जंगले को पार करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब की ओर बढ़ा।

गोल्डन टेंपल में गुरु ग्रन्थ के निकट पहुंच युवक ने की बेअदबी की कोशिश, भीड़ ने पीट पीट की हत्या

सेवादारों ने युवक को तुरंत शिरोमडी गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के हवाले कर दिया। सेवादार युवक को पुलिस के हवाले करने वाले थे की तभी भीड़ ने उस युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी युवक उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है काफी देर तक युवक का शव गोल्डन टेंपल के प्रांगण में ही पड़ा रहा उसके बाद पुलिस को शव सौप दिया गया है