चीनी एप टिक-टोक को टक्कर देने आया ये नया देसी एप, 15 लाख लोगों ने किया डाउनलोड

0
292

सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे चीनी एप टिक-टोक को टक्कर देने देसी एप “चिंगारी” आगया है | भारत-चीन सीमा विवाद किसी भारतीय से छुपा नहीं है, लोगों में चीन को लेकर गुस्सा है | गत दिनों पहले लांच हुआ चिंगारी एप गूगल प्ले स्टोर पर ट्रेंड में चल रहा है और इसे अब तक 15 लाख से ज़्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है | यह एप पूरी तरह स्वेदशी है | चिंगारी एप के डेवलपर्स विश्वात्मा नायक और सिदार्थ गौतम बेंगलुरु से हैं | डेवलपर्स ने बताया कि लांच होने के साथ ही चिंगारी एप को अच्छा रिस्पांस मिला है | इस एप ने मित्रों एप को भी पीछे छोड़ दिया है जो कुछ दिनों पहले चर्चा में था |

चीनी एप टिक-टोक को टक्कर देने आया ये नया देसी एप, 15 लाख लोगों ने किया डाउनलोड

भारत और चीन के सैनिकों के बीच जब से खूनी झड़प हुई है, तभी से ही लोग जगह – जगह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले फूकं रहे हैं | तनाव जब से चरम पर पहुंचा है लोग चीनी समान के बाहिष्कार की सरकार और अपने साथियों से अपील कर रहे हैं | काफी दिनों से सोशल मीडिया पर मुहिम छिड़ी हुई है, चीनी एप्स को डिलीट कर देने की | ऐसे में चिंगारी एप आया है जो टिक-टोक को कड़ी टक्कर दे रहा है |

चीनी एप टिक-टोक को टक्कर देने आया ये नया देसी एप, 15 लाख लोगों ने किया डाउनलोड

चिंगारी एप बहुत सी भाषाओँ में उपलब्ध है, इस से आप पैसे भी कमा सकते हैं | इस एप के जरिए आप दोस्तों से चाट,फोटो, वीडियो, व्हाट्सप्प स्टेटस आदि को क्रिएटिव कर सकते हैं, और शार्ट वीडियो, ऑडियो क्लिप्स, GIF स्टिकर्स भी बना सकते हैं, साथ ही क्रिएटिविटी भी कर सकते हैं | चीनी एप्स को लेकर अक्सर बातें होती रहती हैं कि वह यूजर का डाटा हैक कर चीन भेज देता है | चीन के एप्स पर भरोसा करना उपभोगताओं के लिए कठिन हो गया है |

चीनी एप टिक-टोक को टक्कर देने आया ये नया देसी एप, 15 लाख लोगों ने किया डाउनलोड

भारत के जवान सरहदों पर हमारे लिए अपनी जान न्योछावर कर रहे हैं लेकिन हम अभी भी चीन के समान का उपयोग कर रहे हैं | देशभर में मुहिमें चल रही है चीनी उत्पादकों को बहिष्कार करने की | सरकार ने बहुत से चीनी उत्पादकों को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है | रेलवे से लेकर 5 जी टेंडर्स में चीनी कंपनियों को बहार का रास्ता दिखा दिया गया है |

Written By – Om Sethi