अमीर खान के Fitness Trainer ने बनाए उनकी बेटी के साथ संबंध, इरा खान ने पोस्ट कर बताई सच्चाई

0
1086
 अमीर खान के  Fitness Trainer ने बनाए उनकी बेटी के साथ संबंध, इरा खान ने पोस्ट कर बताई सच्चाई

बॉलीवुड जगत में सभी स्टार का बहुत रुतबा है और उतना ही रुतबा उनके बच्चे यानी स्टार किड्स का होता है। सोशल मीडिया के आने के बाद सभी  सेलिब्रिटी बनते जा रहे हैं। इसी में आप आमिर खान की बेटी इरा खान को देख लो अभी तक चाहे उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री भी नहीं ली, लेकिन उन्हें सभी जानते है। इरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या भी बॉलीवुड स्टार से कुछ कम नहीं है। उनके खूबसूरत फोटो और वीडियो दर्शकों का मनोरंजन करती रहती है।

आपको बता दे, इरा खान इरा खान बहुत खुले विचारों वाली लड़की है। वह अपनी हर बात को खुल कर और मजबूत ढंग से रखने के लिए भी जानी जाती है। अभी हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट से हलचल मचा दी थी।

अमीर खान के Fitness Trainer ने बनाए उनकी बेटी के साथ संबंध, इरा खान ने पोस्ट कर बताई सच्चाई

दरअसल उन्होंने अपने यौन उत्पीड़न की कहानी को सबके सामने खुल कर रखा था। इस बार फिर उन्होंने सुर्खियों के बाज़ार में हलचल मचा दी है। हालांकि इस बार उन्होंने अपनी लव लाइफ लोगों के साथ शेयर की है।

अमीर खान के Fitness Trainer ने बनाए उनकी बेटी के साथ संबंध, इरा खान ने पोस्ट कर बताई सच्चाई

आपको बता दे,  इरा ने पहली बार अपने फिटनेस ट्रेनर बॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे के साथ खूबसूरत फोटो शेयर किए है। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नूपुर आमिर खान का भी फिटनेस कोच रह चुका है।

अमीर खान के Fitness Trainer ने बनाए उनकी बेटी के साथ संबंध, इरा खान ने पोस्ट कर बताई सच्चाई

बता दे, इरा खान ने गुरुवार के दिन अपने बॉयफ्रेंड नूपुर के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें डाली हैं। फोटो में दिख रहा इन दोनों का रोमांस इनके रिश्ते की हर हकीकत को बयां कर रहा है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे यह एक दूसरे की आंखों में खो गए हैं। वहीं कुछ तस्वीर में यह साथ में लंच करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

अमीर खान के Fitness Trainer ने बनाए उनकी बेटी के साथ संबंध, इरा खान ने पोस्ट कर बताई सच्चाई

आपको बता दे, इरा ने अपनी फोटोज के कैप्शन में लिखा है कि- ‘तुम्हारे साथ किया वादा पूरा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इसके साथ ही इरा ने #whaleyoubemine #myvalentine #buddy #yourebetteratcheesylines #dreamboy जैसे हैशटैग का उपयोग कर अपने प्यार की खबर पर मुहर लगा दी।

अमीर खान के Fitness Trainer ने बनाए उनकी बेटी के साथ संबंध, इरा खान ने पोस्ट कर बताई सच्चाई

बता दें कि इरा खान और नूपुर के प्यार की खिचड़ी लॉकडाउन से ही पकनी शुरू हो गयी थी। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो साझा किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वे इन दिनों डिप्रेशन का शिकार हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें कभी समझ ही नहीं आया कि आखिर वे डिप्रेस क्यों है? वहीं इरा ने यह भी कहा कि उनके डिप्रेशन की वजह उनके माता पिता का तलाक भी नहीं रहा है।