Kajol के पहले हीरो की है यह दर्दनाक कहानी: अपने ही जन्मदिन पर देखी थी अपने पूरे परिवार की मौत

0
527

बॉलीवुड के सितारों के जन्मदिन बहुत अच्छी यादें बनाते है। जिसे याद करके वह बाद में बहुत खुश होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि एक ऐसा जन्मदिन जो इतनी बुरी यादें छोड़ गया हो जिसे भूले ही नहीं जा सकता। जी हां, फिल्मों में आने के बाद 1990 में कमल का 20 वा जन्मदिन इतनी बुरी यादें छोड़ गया कि उसे जीवन भर नहीं भुलाया जा सकता है। कमल की यह दर्दनाक कहानी हर किसी को झंकझोर सकती है।

आपको बता दें काजोल के साथ 1992 में आई फिल्म बेखुदी में हीरो डेब्यू करने वाले कमल सदाना अब गुमनाम है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। लेकिन काजोल को इंडस्ट्री में हाथों-हाथ लिया गया और कमल पीछे रह गए। कमल अपने फिल्म करियर पर उतना ध्यान नहीं दे पाए और इसकी वजह से बेहद दर्दनाक थी।

Kajol के पहले हीरो की है यह दर्दनाक कहानी: अपने ही जन्मदिन पर देखी थी अपने पूरे परिवार की मौत

अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी दर्दनाक वजह रही,  जिसकी वजह से वह अपने फिल्मी करियर पर ध्यान नहीं दे पाए। तो आज हम आपको बताने वाले हैं आखिर यह कौन सी वजह थी, जोकि उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर पर ध्यान नहीं दिया और यह वह आपको झंकझोर कर रख देगी।

Kajol के पहले हीरो की है यह दर्दनाक कहानी: अपने ही जन्मदिन पर देखी थी अपने पूरे परिवार की मौत

आपको बता दें 21 अक्टूबर 1990 के दिन कमल अपने जन्मदिन को सेलिब्रिटी किसके साथ बना रहे थे। उसी दौरान उनके पिता बृज सदाना ने अपनी पत्नी शाहिदा खान और बेटी नर्मदा को गोली मारकर हत्या कर दी ब्रिज सदाना ने उस दौरान बेटे कमल पर भी गोलियां चलाई थी। लेकिन वह कमल को मारने में असफल रहे। गोली उनके कान को छू कर निकल गई और वह बच गए।

Kajol के पहले हीरो की है यह दर्दनाक कहानी: अपने ही जन्मदिन पर देखी थी अपने पूरे परिवार की मौत

आपको बता दे, कमल के पिता ने अपनी बेटी और पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस पूरे घटनाक्रम को देख कमल गहरे डिप्रेशन में चले गए थे और वह सालों तक इस गम से निकल नहीं पाए थे। अपने ही जन्मदिन पर पूरे परिवार की मौत देखने के बाद कोई भी डिप्रेशन में चले जायेगा।

Kajol के पहले हीरो की है यह दर्दनाक कहानी: अपने ही जन्मदिन पर देखी थी अपने पूरे परिवार की मौत

आपको बता दे, अपने जन्मदिन के दिन पूरे परिवार की मौत को देखना किसी के लिए कितना दुखद हो सकता है, ये केवल कमल ही जानते होंगे। बाद में मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि ब्रिज सदाना की अपनी पत्नी से नहीं बनती थी और आए दिन उनके झगड़े होते थे।

Kajol के पहले हीरो की है यह दर्दनाक कहानी: अपने ही जन्मदिन पर देखी थी अपने पूरे परिवार की मौत

इसलिए एक दिन गुस्से में उन्होंने अपने पूरे परिवार को ही खत्म कर दिया था। 2014 में कमल ने फिल्म रोर्स: द टाइगर ऑफ़ सुंदरबंस लिखी और डायरेक्ट की थी।वह कुछ टीवी सीरियलों में ही नज़र आ चुके हैं।