अंबानी परिवार में आई खुशख़बरी, मुकेश और अनिल दिखेंगे फिर से साथ बजेगी शहनाई

    0
    459

    अंबानी परिवार हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। दोनों ही भाई देश के बड़े बिजनेसमैन में शुमार हैं। अब अंबानी परिवार के घर से सझ-धज कर बरात निकलने वाली है। जिस लड़के की बरात निकलेगी वह और कोई नही बल्कि अनिल अंबानी का बेटा जय अनमोल अम्बानी है। मुकेश अंबानी के छोटे भाई के लड़के की शादी में मुकेश अम्बानी और अनिल अम्बानी साथ नज़र आएँगे।

    दोनों ही भाई कई ख़ास मौकों पर साथ में दिखाई देते है। अनिल और टीना अंबानी के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम जय अनमोल अंबानी और छोटे बेटे का नाम जय अंशुल अंबानी है। अनिल अंबानी जी के बारे में बहुत कम लोग जानते है।

    अंबानी परिवार में आई खुशख़बरी, मुकेश और अनिल दिखेंगे फिर से साथ बजेगी शहनाई

    अनिल अंबानी का परिवार लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करता है। मीडिया से भी परिवार दूरी बनाकर रखता है। अब जय अनमोल की एक लड़की के साथ मे तस्वीरे सामने आ रही है जिसका नाम कृष्णा शाह है। कृष्णा शाह से जय अनमोल अम्बानी प्यार कर बैठे है। जिसके चलते इन्होंने अभी बहुत बड़ा कदम उठा लिया है।

    अंबानी परिवार में आई खुशख़बरी, मुकेश और अनिल दिखेंगे फिर से साथ बजेगी शहनाई

    अनिल अंबानी का नाम देश में कौन नहीं जानता लेकिन उनके बेटों के बारे में शायद ही किसी को कुछ पता हो। अनिल अंबानी जी के बेटे जय अनमोल की शादी की चर्चा हो रही है और साथ ही यह भी बताया जा रहा है को दोनो कुछ ही महीनों में शादी भी करने वाले है। जय अनमोल अम्बानी ने कृष्णा शाह नाम की लड़कीं से सगाई कर ली है।

    अंबानी परिवार में आई खुशख़बरी, मुकेश और अनिल दिखेंगे फिर से साथ बजेगी शहनाई

    मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी दोनों भाइयों के रिश्ते काफी ज्यादा मजबूत है। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के पास किसी चीज की कमी नहीं है।