मिस यूनिवर्स हरनाज संधू अपने स्कूल डेज में दिखती थी कुछ ऐसी, देखे इनकी कुछ तस्वीरें

0
346

हरनाज कौर संधू ने भारत को गौरवान्वित किया है। उनके मस्तक पर विश्व सुदंरी का ताज सज चुका है। मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत की हरनाज संधू ने अपने नाम किया है। पूरे 21 साल बाद ये ताज एक बार फिर इंडिया के नाम हुआ है। 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ था। 21 साल की संधू ने प्रतियोगिता में पैरागुवे और दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ दिया।

संधू ने हर भारतीय का सीना चौड़ा किया है। हरनाज ने अपनी खूबसूरती, स्टाइल, ग्लैमर और कॉन्फिडेंस के दम पर मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने सिर पर पहना है।

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू अपने स्कूल डेज में दिखती थी कुछ ऐसी, देखे इनकी कुछ तस्वीरें

उन्होंने अपनी फिटनेस और डाइट पर भी काफी फोकस किया है। हरनाज संधू पूरी दुनिया में सुंदरता की मिसाल बन चुकी है और सोशल मीडिया पर भी हरनाज संधू की फैन फॉलोइंग काफी शानदार है। हरनाज संधू ने अपनी कई खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट की है जो कि अब काफी ज्यादा वायरल हो रही है। क्या आप जानते हैं हरनाज कौर के बचपन बेहद क्यूट थी।

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू अपने स्कूल डेज में दिखती थी कुछ ऐसी, देखे इनकी कुछ तस्वीरें

हरनाज की सफलता से न केवल उनके स्कूल, कॉलेज, पूरी ट्राइसिटी चंडीगढ़ ही नहीं वरन पूरा देश गर्वित है। एक तस्वीर में हरनाज लहंगा चोली पहने हुए अपने पिता के साथ दिखाई दे रही हैं। नन्ही हरनाज कैमरे में देखकर जिस तरह क्यूट अंदाज में पोज दे रही है। संधू ने एक वीडियो में सलवार कमीज पहने हुए बेहद खूबसूरत और सिंपल दिखाई दे रही है।

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू अपने स्कूल डेज में दिखती थी कुछ ऐसी, देखे इनकी कुछ तस्वीरें

उनका बचपन बेहद ही सादगी से बीता है। संधू का बचपन आम लड़कियों की तरह ही रहा है और वही हरनाज संधू को सादगी भरे अंदाज में जिंदगी जीना बेहद पसंद है।