क्या सच में रेखा और संजय दत्त की हो चुकी है शादी? तस्वीरें हो रही वायरल

0
1003

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली रेखा आए दिनों सुर्खियों में हैं। उनकी खूबसूरती के चर्चे तो हर जगह हैं ही लेकिन उनकी निजी जिंदगी भी चर्चे में है। हर कोई जानना चाहता है कि रेखा का पति कौन है किसके नाम का वह सिंदूर लगाती हैं? रेखा से जुड़ी कुछ प्रेम कहानियों की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन का ही आता हैं। रेखा और अमिताभ बच्चन को अलग हुए करीब 30 साल हो चुके हैं।

उसके बावजूद आज भी इनकी लव स्टोरी कहीं न कहीं पढ़ने को मिल ही जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको रेखा से जुड़ी एक और ऐसी कहानी बताएंगे जिसे जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे।

क्या सच में रेखा और संजय दत्त की हो चुकी है शादी? तस्वीरें हो रही वायरल

एक समय ऐसा भी था जब बॉलीवुड में रेखा और संजय दत्त के नाम के आगे किसी दूसरे कपल की चर्चा ही नहीं होती थी। हर अखबार और मैगजीन में इनके अफेयर की ही चर्चा होती थी। साल 1984 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘ज़मीन आसमान’ में रेखा ने संजय दत्त की माँ का किरदार निभाया था। जबकि फिल्म की शूटिंग के दौरान बाहर इनके अफेयर की ही खबरें चलती थी।

क्या सच में रेखा और संजय दत्त की हो चुकी है शादी? तस्वीरें हो रही वायरल

इसके बाद एक दिन अचानक संजय दत्त और रेखा की शादी की खबरों ने एक माहौल बना दिया था। देश का ऐसा एक भी अखबार ऐसा नहीं था जिसमें इसकी चर्चा न हो। उस समय सोशल मीडिया भी नहीं था और टीवी भी मोहल्ले के मुश्किल से किसी एक घर में हुआ करता था।

ऐसे में जो भी अखबार में लिखा जाता लोग उसे सच मान लेते। बाद में संजय दत्त को खुद मीडिया के सामने आना पड़ा और रेखा और उनकी चल रही सभी खबरों को सिरे से नकार दिया।

क्या सच में रेखा और संजय दत्त की हो चुकी है शादी? तस्वीरें हो रही वायरल

संजय दत्त ने कहा की हमारे बीच कोई भी रिश्ता नहीं हैं शादी करना तो दूर की बात हैं। लेकिन संजय दत्त की इस बात में कितनी सच्चाई थी यह तो केवल रेखा और संजय को ही पता होगा। बता दें कि रेखा शादीशुदा नहीं हैं फिर भी वह सज-धजकर एक शादीशुदा की तरह श्रृंगार करती हैं। वह माथे पर सिन्दूर भी लगाती हैं और मंगल सूत्र भी पहनती हैं जो की एक सुहागन की निशानी होता हैं।

क्या सच में रेखा और संजय दत्त की हो चुकी है शादी? तस्वीरें हो रही वायरल

रेखा से जुड़ी अफवाहों की बात करें तो कहा जाता है कि वह अमिताभ बच्चन के नाम का सिन्दूर लगाती हैं। लेकिन यह दोनों बॉलीवुड के दिग्गज अदाकारों में से एक हैं कि किसी भी पत्रकार की सीधे तौर पर इनसे यह सवाल पूछने की हिम्मत नहीं होती।