सैनिक स्कूलों में हो रहा दाखिला, AISSEE परीक्षा के लिए जारी हुई यह सूचना, चेक करें डिटेल्स

0
519

जो विद्यार्थी सैनिक स्कूलों में दाखिला लेना चाहते हैं उनके लिए बड़ी सूचना है। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी की डिटेल्स जारी कर दी है। इसके तहत जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं AISSEE परीक्षा के लिए जल्द ही प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इसलिए परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर विजिट करते रहें।

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को स्कूल प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर ‘एआईएसएसईई 2022 के लिए परीक्षा शहर की सूचना’ वाले लिंक पर क्लिक करें।

सैनिक स्कूलों में हो रहा दाखिला, AISSEE परीक्षा के लिए जारी हुई यह सूचना, चेक करें डिटेल्स

अगले पेज पर आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। फिर परीक्षा शहर के लिए आपकी सूचना लिस्ट आप अपनी स्क्रीन पर देख सकेंगे। परीक्षा के लिए एक इसकी एक कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

सैनिक स्कूलों में हो रहा दाखिला, AISSEE परीक्षा के लिए जारी हुई यह सूचना, चेक करें डिटेल्स

बता दें कि देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए AISSEE परीक्षा 9 जनवरी, 2022 को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा बता दें कि यह एडमिट कार्ड प्रवेश परीक्षा के लिए नहीं है। यह केवल परीक्षा शहर की एक सूचना मात्र है, जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा।

सैनिक स्कूलों में हो रहा दाखिला, AISSEE परीक्षा के लिए जारी हुई यह सूचना, चेक करें डिटेल्स

वहीं उम्मीदवारों की सुविधा के लिए NTA ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इसके तहत अगर किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा से संबंधित या कोई अन्य प्रश्न है तो वह NTA से इस नंबर 011-4075 9000 पर संपर्क करें या aissee@nta.ac.in पर एक ई-मेल भेजकर जानकारी ले सकते हैं।

सैनिक स्कूलों में हो रहा दाखिला, AISSEE परीक्षा के लिए जारी हुई यह सूचना, चेक करें डिटेल्स

एग्जाम पैर्टन की बात की जाए तो कक्षा 6 के लिए एंट्रेंस एग्जाम 150 मिनट का होगा, जो दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगा। वहीं नौवीं कक्षा का एंट्रेंस एग्जाम 180 मिनट का होगा और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। परीक्षा पेन पेपर मोड में होगी।