14 दिसंबर को हिसार से चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर कुरुक्षेत्र की सीमा में गांव थाना में स्थित टोल प्लाजा शुरू हुआ नहीं किया, वहां से आवाजाही करने वाले ग्रामीणों को भी परेशानी खड़ी हो गई हैं। दरअसल, 14 दिसंबर से पहले तक ग्रामीण बेरोकटोक आवाजाही कर रहे थे लेकिन 14 दिसंबर को टोल प्लाजा शुरू होते ही ग्रामीणों को अपने खेतों में जाने के लिए भी टोल देना पड़ रहा है।
10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के लिए टोल फ्री करने की मांग को लेकर ग्रामीण डीसी से मिले। गांव क्योड़क, दयौरा, नौच, जसवंती, बलवंती, उझाना, रसूलपुर, बेगपुर, बरोट, टीक व बंदराना के ग्रामीण गांव क्योड़क निवासी विकास तंवर की अध्यक्षता में डीसी से मिले और ज्ञापन सौंपा।
इन गांवों के खेत भी टोल के आसपास हैं लेकिन ग्रामीणों को अपने खेत में भी जाने के लिए टोल देना पड़ता है। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा। विकास ने कहा कि यह टोल नहीं बल्कि जजिया कर है जो ग्रामीणों से जबरन वसूला जा रहा है। सभी ग्रामीणों ने फैसला कर लिया है कि आज के बाद वे टोल नहीं देंगे और 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीणों का टोल फ्री करवाने के लिए पहले उच्चाधिकारियों से मिलेंगे। लेकिन अगर मांग नहीं मानी गई तो टोल पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
उसके बाद भी मांग नहीं मानी तो टोल को सभी गाड़ियाें के लिए फ्री कर देंगे। इसे लेकर ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल 21 दिसंबर को एनएचएआई हेड ऑफिस अम्बाला में भी प्रोजेक्ट डायरेक्टर से मिलेगा। जेजेपी नेता चंद्रभान दयौरा व बलराज नौच ने कहा कि यह टैक्स नाजायज है और इस टैक्स को आसपास के गांवों के लिए फ्री करवाने के लिए वे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भी मिलेंगे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…