विक्की से शादी करने के 10 दिन बाद ही आ गई कैटरीना को सलमान की याद , यह है वजह

    0
    418

    बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब कोई शादी होती है तो वह हर तरफ से सुर्खियां बटोरती है। विक्की और कैटरीना की शादी की चर्चा अब भी हो रही है। ब बॉलीवुड में गॉसिप का हो और ऐसे में हम सलमान कैटरीना को दरकिनार कर दें तो मामले को बिन मसाले की करी या बिना नमक की दाल कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा। कैटरीना की शादी में सलमान खान नही गए थे। जिसके चलते खबर आई थी कि कैटरीना ने सलमान को शादी में नही बुलाया है।

    विक्की और कैटरीना एक दूसरे के हो गए हैं। दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी के समाप्त होने के बाद कैटरीना कैफ को फिर से सलमान खान की याद आ गई है।

    विक्की से शादी करने के 10 दिन बाद ही आ गई कैटरीना को सलमान की याद , यह है वजह

    विक्की और कैटरीना के बारे में कहा जाता है कि दोनों ने सालों तक अपने प्यार को छुपाकर रखा। अब कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक दूसरे के हो गए हैं। कैटरीना की शादी में सलमान शामिल नही हुए थे जिसके चलते खबर आ रही थी कि सलमान के परिवार की कैटरीना कैफ ने इनवाइट नही किया था। इस बात की पुष्टि खुद सलमान की बहन ने की जो कि कैटरीना की अच्छी दोस्त है। शादी के बाद कैटरीना कैफ को फिर से सलमान खान की याद आ गई।

    विक्की से शादी करने के 10 दिन बाद ही आ गई कैटरीना को सलमान की याद , यह है वजह

    इस बात की खबर विक्की को भी है। विक्की कुछ कर भी नहीं सकते। कैटरीना सलमान खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म टाइगर-3 की शूटिंग में लगी हुई है। जिसके चलते कैटरीना कैफ शादी करते ही सलमान खान के पास चली आई है. इसी के चलते दोनो फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए है।

    विक्की से शादी करने के 10 दिन बाद ही आ गई कैटरीना को सलमान की याद , यह है वजह

    विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में सभी बारातियों ने मैचिंग पगड़ी पहनी थी। सलमान ने भी कैटरीना और विक्की को शादी की बधाई दी है। दोनों कपल शादी में काफी खुश नजर आये।