फिर लग सकता है Lockdown? शादी, सभा पर लगेगी पाबंदी? केंद्र ने जारी की नई Advisory

0
374

जैसा कि आपको पता ही है कि देश में महामारी का दौर एक बार फिर चल पड़ा है। और इस बार यह ओमिक्रॉन वेरिएंट के रूप में आया है।  और इस वेरिएंट मामले बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब तक देश में 14 राज्यों में 230 मामले सामने आ चुके हैं। बढ़ते मामलों को देख केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को पत्र लिखकर संक्रमण को रोकने के लिए खड़े निर्देश उठाने के आदेश दिए हैं।

पत्र में केंद्र ने बताया यह बताया कि यह डेल्टा से तीन  गुणा ज्यादा सक्रिय है। इसी के साथ  बताते हुए उन्होंने होम आइसोलेट करने के दी। साथ ही महामारी से जुड़े हर अपडेट पर नजर रखने के लिए कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को लिखे पत्र में टेस्टिंग और निगरानी बढ़ाने के अलावा रात में कर्फ्यू लगाने की भी बात कही है।

फिर लग सकता है Lockdown? शादी, सभा पर लगेगी पाबंदी? केंद्र ने जारी की नई Advisory

इसी के साथ साथ सभी बड़ी सभाओं पर रोक लगाने और शादियों और अंतिम संस्कार में लोगों की संख्या को कम करने के लिए कदम उठाने के लिए कहा है। केंद्र सचिव ने अपने पत्र में जिला स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाने व उसके सीमा तय करने की बात भी कही है।

फिर लग सकता है Lockdown? शादी, सभा पर लगेगी पाबंदी? केंद्र ने जारी की नई Advisory

अस्पतालों में सुविधा बढ़ाने की सलाह भी प्रशासन ने दी है। केंद्र ने पत्र में कहा है कि इस तरह की रणनीति से राज्य के बाकी सब पहले से ही स्थानीय स्तर पर काबू हो जाएगा। भूषण ने अपने पत्र में राज्यों को लिखा और रूम मिलिट्री ऑपरेशन सेंटर और एक्टिव करें। भले ही केस कम है, लेकिन यह यही पर नियमित हो जाना चाहिए। इन कदमों से निश्चित तौर पर संक्रमण को कम करने में मदद मिलेगी।

फिर लग सकता है Lockdown? शादी, सभा पर लगेगी पाबंदी? केंद्र ने जारी की नई Advisory

उन्होंने यह भी कहा  महामारी के इस नए वेरिएंट के लिए कंटेनमेंट जोन भी बनाया जाए। जिससे कि संक्रमण को रोकने के लिए मदद हो सके। पत्र में यह भी कहा गया कि अभी तक के वैज्ञानिक सबूतों से पता चला है कि, डेल्टा से 3 गुणा  अधिक तेजी से फेल रहा है यह। इतना ही नहीं भारत के कई मामले भी सामने आए हैं।  केंद्र सरकार ने कहा है कि स्थानीय और जिला स्तर पर राज्य सरकारों को दूरभाष और फैसले लेने की जरूरत है।

फिर लग सकता है Lockdown? शादी, सभा पर लगेगी पाबंदी? केंद्र ने जारी की नई Advisory

सरकार ने यह भी कहा कि सभी के टेस्ट कराने अनिवार्य हैं और महामारी के सभी मरीजों को संपर्कों की टेस्टिंग भी जरूरी है। राज्यों में बेड की संख्या भी बढ़ाई जाए। एंबुलेंस और अन्य मशीनरी बढ़ाने और ऑक्सीजन और दवाओं का वापस आने की सलाह दी। इन  नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। होम आइसोलेशन के वक्त कॉल सेटिंग के द्वारा उसकी जानकारी ली जाए।