भारत से अपना काम समेट रहा है यह बैंक, खरीदने वालो की लाइन में Axis Bank है सबसे आगे

0
410

आपको बता दें, बीते अप्रैल महीने में अमेरिका के सिटी बैंक ने भारत से कारोबार समाप्त करने की बात बोली  थी। इसी में आपको बता दे,  अब इस बैंक के कंज्यूमर कारोबार को खरीदने वालों की लाइन लग गई थी और इस लाइन की रेस में  सबसे आगे निजी क्षेत्र का एक बैंक एक्सिस बैंक रहा है।

आपको बता दे, न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले बताया है कि कंज्यूमर बैंकिंग कारोबार को खरीदने की रेस में  सबसे आगे और सबसे आगे बोली लगाने वाला एक्सिस बैंक है। सूत्रों ने कहा कि इस डील को मंजूरी मिलने के बाद, एक्सिस बैंक के बैलेंस शीट के आकार का विस्तार होगा। प्रस्तावित डील को लेकर अब तक सिटी या एक्सिस बैंक की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।

भारत से अपना काम समेट रहा है यह बैंक, खरीदने वालो की लाइन में Axis Bank है सबसे आगे

आपको बता दें कि अमेरिका के सिटी बैंक की उपभोक्ता बैंकिंग कारोबार में क्रेडिट कार्ड, खुदरा बैंकिंग, होम लोन और संपत्ति प्रबंधन शामिल हैं। बैंक की भारत में 35 शाखाएं हैं और उपभोक्ता बैंकिंग कारोबार में करीब 4,000 कर्मचारी कार्यरत हैं।

भारत से अपना काम समेट रहा है यह बैंक, खरीदने वालो की लाइन में Axis Bank है सबसे आगे

सिटी बैंक ने 1902 में भारत में कदम रखा था और 1985 में उपभोक्ता बैंकिंग कारोबार में एंट्री ली। संस्थागत बैंकिंग कारोबार के अलावा, सिटी अपने मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और गुरुग्राम केंद्रों से वैश्विक कारोबार पर ध्यान देता रहेगा। सिटी बैंक को वित्त वर्ष 2019-20 में 4,912 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 4,185 करोड़ रुपये था।