फरीदाबाद में हो रही धड़ाधड़ छापेमारी, घर के राशन में मिल रहा है झोल, नमक हो या चाय पत्ती

0
445

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में सीएम फ्लाइंग ने फरीदाबाद के अलग अलग इलाकों में छापेमारी की है। चंडीगढ़ से अधिकारी कल मिले थे पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा से कमिश्नर के दिशा निर्देश अनुसार ही शहर के अलग-अलग जगह पर छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि सीएम फ्लाइंग की टीम ने बल्लभगढ़ से नकली नमक बरामद किया है। आरोपी टाटा नमक के नाम पर नकली नमक बेचते थे।

फरीदाबाद में हो रही धड़ाधड़ छापेमारी, घर के राशन में मिल रहा है झोल, नमक हो या चाय पत्ती

आदर्श नगर थाने का मामला

फरीदाबाद में हो रही धड़ाधड़ छापेमारी, घर के राशन में मिल रहा है झोल, नमक हो या चाय पत्ती

बल्लभगढ़ में हो रही थी नकली नमक की सप्लाई

फरीदाबाद में हो रही धड़ाधड़ छापेमारी, घर के राशन में मिल रहा है झोल, नमक हो या चाय पत्ती

टाटा नमक और टाटा टी का लेबल लगाकर दुकानों पर बेचते थे।

https://fb.watch/a3YsOYAXIB/

बता दें कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन आरोपियो को काबू किया है।