इन तीन महिलाओं ने मिलकर रोशन किया देश का नाम, 2021 में 3 महिलाओं ने अपने नाम किया IPS का पद

0
537

आपको बता देंगे महामारी की दूसरी लहर वाला साल 2021 अब कुछ ही दिनों में खत्म होने जा रहा है साथ ही नया साल 2022 आने वाला है आपको बता दें कि देश की इन तीन महिलाओं ने आईपीएस अधिकारियों के बारे में जिन्होंने इतिहास रच दिया है। साल 2021 में वह कर दिखाया जो शायद देश में पहले कभी नहीं हुआ।

साथ ही आपको बता दें कि 2021 में सबसे पहले छत्तीसगढ़ कैडर की आईपीएस अंकिता शर्मा और राजस्थान की आईपीएस रंजीता शर्मा और आईपीएस नीना सिंह के बारे में साथ ही तीनों ने ही 2021 में उपलब्धि हासिल करी है। वही आपको बता देंगी 2018 में आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा को छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस बनने का गौरव हासिल हुआ।

इन तीन महिलाओं ने मिलकर रोशन किया देश का नाम, 2021 में 3 महिलाओं ने अपने नाम किया IPS का पद

साथ ही जून 2021 में छत्तीसगढ़ सरकार ने 40 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए जिसमें से अंकिता शर्मा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई थी। साथ ही अंकिता को प्रभावित बस्तर जिले का एएसपई बनाया और उन्हें ऑपरेशन बस्तर की जिम्मेदारी भी सौंपी गई साथी अंकिता शर्मा जिम्मेदारी पाने वाली पहली महिला आईपीएस बनी।

साथी आपको बता दें एसवीपीएनपीए में आईपीएस अधिकारियों की ट्रेनिंग दी गई है साथ ही 6 अगस्त को पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण का 72 वा दीक्षांत समारोह 2021 में हुआ। साथ ही जिसमें आईपीएस एसोसिएशन का स्वार्ड ऑफ ऑनर आईपीएस रंजीता शर्मा को प्राप्त हुआ है।

इन तीन महिलाओं ने मिलकर रोशन किया देश का नाम, 2021 में 3 महिलाओं ने अपने नाम किया IPS का पद

वही एसवीपीएनपीए के इतिहास में यह ऑनर पहली बार साल 2021 में किसी महिला आईपीएस अधिकारी को मिला। रंजीता शर्मा वर्तमान में ASSTT. COMMISSIONER OF POLICE, CIRCLE CENTRAL, JODHPUR के पद पर कार्यरत हैं।

इन तीन महिलाओं ने मिलकर रोशन किया देश का नाम, 2021 में 3 महिलाओं ने अपने नाम किया IPS का पद

बता दें कि राजस्थान कैडर की महिला आईपीएस अधिकारी नीना सिंह को अगस्त 2021 में पदोन्नति मिली। वहीं उन्होंने महा निर्देशक डीजी रैंक में प्रमोट किया गया और राजस्थान में डीजी रैंक तक पहुंचने वाली पहली महिला पुलिस अधिकारी बनी। वहीं 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी मूल रूप से पटना बिहार में रहने वाली है।