बिना शादी किए कैसे बनीं एकता कपूर एक बेटे की मां, अपने पिता जितेंद्र को बताया जिम्मेदार

0
2687

जैसे ही एकता कपूर के मम्मी बनने की खबर आई तो लोग चौंक उठे चौंकने की एक बड़ी वजह ये थी कि फोटो फ्रीहोल्ड होने के बावजूद एकता कपूर ने ना तो शादी की है और ना ही शादी का उनका कोई इरादा है। फिर ये बच्चा कहां से आया और तब जाकर धीरे से ही राज खुला कि एकता ने भी दूसरे बॉलिवुड सेलिब्रिटीज की तरह सेरोगेसी के ज़रिये बेबी हासिल किया है।

बॉलिवुड में पेरेंट बनने के लिए अब कई स्टार्स सेरोगेसी का ही सहारा ले रहे हैं। आमिर खान का बेटा आजाद हो या शाहरुख खान का बेटा अबराम या फिर करण जौहर के दोनों जुड़वां बच्चे शौर्य सेरोगेसी के जरिए ही इस दुनिया में आए हैं।

बिना शादी किए कैसे बनीं एकता कपूर एक बेटे की मां, अपने पिता जितेंद्र को बताया जिम्मेदार

लेकिन इस प्रॉसेस को पूरा करने के लिए भी नेल्स पीले ऐप की जरूरत होती है। फिर लैब में इसे लाइव करके किराए की कोख में पल रहे बच्चे को 9 महीने तक रखा जाता है और इसी प्रॉसेस को सरोगेसी कहते हैं। यानी कुल मिलाकर बच्चे के लिए बायलॉजिकल लिपिक का होना जरूरी है जिसका इस्तेमाल करके 100 डाइजेशन का प्रॉसेस पूरा किया जाता है।

बिना शादी किए कैसे बनीं एकता कपूर एक बेटे की मां, अपने पिता जितेंद्र को बताया जिम्मेदार

अगर विकी डोनर देखी है तो बहुत अच्छे से इस प्रोसेस को समझ सकते हैं कि किस तरह स्पर्म डोनेशन के जरिए बच्चों को सेरोगेसी से जन्म दिया जाता है। अब सवाल ये है कि एकता कपूर के केस में उनके बच्चे का बायलॉजिकल पिता कौन है।

बिना शादी किए कैसे बनीं एकता कपूर एक बेटे की मां, अपने पिता जितेंद्र को बताया जिम्मेदार

हालांकि इस बात को आईवीएफ लैब हमेशा बेहद गुप्त रखते हैं लेकिन मां बनने वाली महिला अपनी मर्जी से स्पर्म डोनर चुन सकती है। अमूमन ऐसे केसेज में पैरंट्स बेहद खूबसूरत हैंडसम और अच्छे लुक्स वाले डोनर्स को ही चुनते हैं। अब एकता कपूर बायलॉजिकल मां तो बन हैं।

बिना शादी किए कैसे बनीं एकता कपूर एक बेटे की मां, अपने पिता जितेंद्र को बताया जिम्मेदार

लेकिन इस बच्चे का पापा कौन है ये हमेशा एक सीक्रेट ही रहेगा ना तो इस राज़ को परिवार वाले खोजते हैं और ना ही इस प्रॉसेस को पूरा करने वाले फर्टिलाइजेशन लालू

बता दें कि जो बॉलिवुड स्टार्स अपने बच्चों को सरोगेसी के जरिए इस दुनिया में लाने का प्लान करते हैं वो पहले से बहुत कुछ प्लान कर लेते हैं। बच्चे के लोग स्वस्थ रहते हैं उसके लिए सबकुछ पैरंट्स के डोनेशन पर ही डिपेंड करता है।

बिना शादी किए कैसे बनीं एकता कपूर एक बेटे की मां, अपने पिता जितेंद्र को बताया जिम्मेदार

सबसे कमाल की बात ये है कि खुद एकता के घर में तुषार कपूर भी बिन ब्याहे पापा बने हैं और वो भी इसी सरोगेसी के सहारे पापा बने हैं सेरोगेसी का ही करिश्मा कई बॉलीवुड स्टार्स की मनचाही मुरादें पूरी कर रहा है और वो बिना शादी के बिना प्रेग्नेंट हुए ही बच्चे पैदा कर रहे हैं और बॉलिवुड में नई रवायत पर आप क्या सोचते हैं ।