जानें कितने करोड़ की मालकिन हैं दयाबेन, शो छोड़ने के बाद भी कैसे चलता है घर?

0
351

टीवी जगत का मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर कोई दीवाना है। छोटे से लेकर बड़े सभी उम्र के लोगों को इस धारावाहिक ने खूब हंसाया है। इसके किरदारों की बात करें तो इस शो के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी पूरे भारत में है। इस शो के जरिए उन्होंने अच्छा खासा नाम कमाया है। लोगों के बीच में उनका किरदार इस कदर मशहूर हो गया है कि वह हर घर में अपने किरदार के नाम से ही जाने जाते हैं। इस शो की हंसमुख किरदार दयाबेन को कौन नहीं जानता होगा जिनका असली नाम तो दिशा वकानी है लेकिन इनको सब दयाबेन के नाम से ही जानते हैं हालांकि दिशा ने इसको छोड़ दिया है वह काफी समय से इस शो का हिस्सा नहीं रही है

धारावाहिक को अलविदा कहने के बाद फैंस उनको काफी ज्यादा याद भी कर रहे हैं। लेकिन किसी को यह मालूम नहीं है कि आखिर दिशा वकानी ने यह कॉमेडी शो छोड़ क्यों दिया है। दरअसल बेटी के जन्म के बाद से ही दया बेन ने शो को ज्वाइन ही नहीं किया।

जानें कितने करोड़ की मालकिन हैं दयाबेन, शो छोड़ने के बाद भी कैसे चलता है घर?

वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो करते-करते दयाबेन नहीं काफी फेम कमाया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके शो को छोड़कर जाने के बाद भी फैंस उनको याद करते हैं। वह दया बेन को वापिस देखना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी चाहत को जताया है। हालांकि अभिनेत्री अभी कमबैक करने के मूड में नहीं लग रही है।

एक एपिसोड का करती थी 1.5 लाख चार्ज

जानें कितने करोड़ की मालकिन हैं दयाबेन, शो छोड़ने के बाद भी कैसे चलता है घर?

आपको जानकर यह हैरानी होगी कि दिशा वकानी तारक मेहता के उल्टा चश्मा का शो का एक एपिसोड करने के लिए लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए का चार्ज करती थी। एक महीने में वह 12,00,000 रुपए कमा लेती थी।

जानें कितने करोड़ की मालकिन हैं दयाबेन, शो छोड़ने के बाद भी कैसे चलता है घर?

वही इस धारावाहिक को छोड़ने के बावजूद भी वह पहले की तरह ही ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जी रही हैं। दया बेन के पास एक से बढ़कर एक महंगी कारों का भी कलेक्शन है। उनके पास BMW से लेकर मर्सिडीज़ जैसी लग्जरी कारें भी हैं।

बॉलीवुड से नहीं मिली पहचान

जानें कितने करोड़ की मालकिन हैं दयाबेन, शो छोड़ने के बाद भी कैसे चलता है घर?

बता दे कि उनके पास 37 करोड़ की संपत्ति है। अभिनेत्री विज्ञापन और अन्य चीजों से भी पैसा कमा लेती हैं। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन बॉलीवुड में उनको इतनी पहचान नहीं मिल पाई जो पहचान और लोकप्रियता धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली।