हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, नौकरियों में इस वर्ग का 10 फीसदी कोटा खत्म, जानिए पूरी रिपोर्ट

0
314

हरियाणा सरकार निरंतर राज्य को बेहतर बनाने में प्रयास कर रही है | जीवन जीने के लिए हर किसी व्यक्ति को नौकरी की आवश्यकता होती है | हरियाणा में फ़र्ज़ी कागज़ों का कारोबार चरम पर किया जाता है, जो कुशल लोगों की बजाय अकुशल लोगों की सहायता करता है | सामान्य वर्ग के आर्थिक पिछड़ों के लिए 10 फीसदी आरक्षण कोटा राज्य सरकार ने समाप्त कर दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इकोनॉमिकल बैकवर्ड पर्सन इन जनरल कैटेगरी की जिन सीटों का परिणाम रोक रखा है, अब वे सभी सीटे जनरल कैटेगरी में बदल दी गई हैं ।सीएम मनोहर लाल ने करनाल में जनता दरबार में यह घोषणा की। 

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, नौकरियों में इस वर्ग का 10 फीसदी कोटा खत्म, जानिए पूरी रिपोर्ट

रोजगार की ज़रूरत युवक से लेकर बड़ी उम्र के लोगों तक को है | हरियाणा का यूथ खेल हो या नौकरी सभी को करने में अपनी जी-जान लगा देते हैं | जनता दरबार में बेरोजगारी की शिकायत लेकर पहुंची रीटा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया कि उसने जेबीटी करने के बाद 2015 में एचटेट किया था लेकिन 2013 के बाद भर्ती नहीं आई है और उसका एचटेट खत्म होने वाला है। जवाब में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि उनके पास पहले ही जेबीटी अध्यापकों की संख्या पर्याप्त है, इसलिए अभी जेबीटी पदों पर भर्ती नहीं होगी। हंसते हुए मनोहर लाल ने कहा कि हर साल एचटेट होता है, दोबारा परीक्षा दो।

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, नौकरियों में इस वर्ग का 10 फीसदी कोटा खत्म, जानिए पूरी रिपोर्ट

मनोहर लाल ने प्रदेश में हो रहे अवैध कब्ज़ों को लेकर भी बात की | उन्होंने बताया कि प्रदेश में बहुत सी जगाओं पर अवैध कब्जा हो रखा है, उसको छुड़वाने के लिए प्रशासन ने पॉलिसी तैयार कर काम शुरू कर दिया है। राज्य में डिमार्केशन के बाद कब्जे छुड़वाए जाएंगे इसके लिए ड्रोन से सर्वेक्षण शुरू किया गया है। सर्वेक्षण की शुरूआत शहरों से की जाएगी। ये सभी काम कंप्यूटराइज होंगे। किसी की भी सिफारिश काम नहीं आएगी।

Written By – Om Sethi