हरियाणा में चूहों के कहर से वाहन चालक खुश, टोल से गुजरता हर शख्स चूहों को बोलता है दिल से थैंक्यू

0
345

चूहों के नाम अक्सर जब घर में कोई समान बर्बाद होता है तो हर कोई लेता है, यहां तक कि कोई कीमती सामान खराब होने पर कोसता भी हैं। मगर आपने कभी देखा है कि कोई शख्स इन्हें दिल से शुक्रिया भी कहें, अगर नहीं तो
हरियाणा के जींद जिले में चूहों ने ऐसा काम कर दिया है कि लोग उनको थैंक्यू बोल रहे हैं।

दरअसल, जींद का खटकड़ टोल प्लाजा लगभग एक वर्ष तक किसान आंदोलन के कारण फ्री रहा और अब चूहों ने केबलों को काटकर टोल प्लाजा को फ्री किया हुआ है। गौरतलब, केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद अब आंदोलन को खत्म हुए 5 दिन बीतने को हैं।

हरियाणा में चूहों के कहर से वाहन चालक खुश, टोल से गुजरता हर शख्स चूहों को बोलता है दिल से थैंक्यू

बावजूद, तकनीकी दिक्कत को दूर करने में अभी भी दो दिन और टैक्नीशियनों को लगेंगे, जिसके बाद ही यहां टोल प्लाजा शुरू हो पाएगा। फिलहाल लोग मुफ्त में जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर खटकड़ टोल प्लाजा से अपने वाहन निकाल रहे हैं।

बता दें कि किसान आंदोलन के चलते किसानों ने टोलों पर धरना देकर उन्हें फ्री करवाया हुआ था और धरने भी टोल प्लाजाओं पर चले हुए थे। जिसमें जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर खटकड़ टोल प्लाजा भी शामिल था। अब किसान आंदोलन समाप्त हो चुका है और गत 16 दिसम्बर को यहां किसानों ने टोल प्लाजा को प्रशासन के हवाले कर दिया था। टोल को चालू करने की कमान टोल प्लाजा कर्मियों ने संभाल ली थी।

हरियाणा में चूहों के कहर से वाहन चालक खुश, टोल से गुजरता हर शख्स चूहों को बोलता है दिल से थैंक्यू

काफी कोशिश के बाद यहां लगा फास्ट टैग सिस्टम काम नहीं कर पाया। जिस पर कंपनी ने तकनीशियनों को बुलाया तो सामने आया कि टोल प्लाजा पर लगी वायरिंगों को चूहों ने काट डाला है। जिसके चलते खटकड़ पिछले पांच दिनों से टोल प्लाजा शुरू नहीं हो पाया है और वाहन चालक फ्री में यहां से आ-जा रहे हैं।