बीमार पड़ी करीना का सामने आया ताजा बयान, कहा – मैं नहीं रही तो सैफ बच्चों को…

0
1495
 बीमार पड़ी करीना का सामने आया ताजा बयान, कहा – मैं नहीं रही तो सैफ बच्चों को…

बॉलीवुड इंडस्ट्री में करीना कपूर एक जाना माना नाम है। वह कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई है। वह अपनी खूबसूरती और अदाओं के लिए जानी जाती हैं। आपको बता दें एक्ट्रेस करीना कपूर खान महामारी की चपेट में आ गई थी। ऐसे में वह अपने घर में ही आइसोलेट थी। जिसके चलते वह अपने शौहर यानी सैफ अली खान और अपने दोनों बच्चों से नहीं मिल पा रही थी। वह उन्हें काफी याद कर रही थी। इस बीच उनका एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जो आज हम आपको बताएंगे।

आपको बता दें इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने बच्चों पर बात की और बताया कि सैफ दोनों बच्चों के साथ कितने रिलैक्स मूड में रहते हैं। वह कभी भी उन्हें किसी चीज के लिए नहीं टोकते।

बीमार पड़ी करीना का सामने आया ताजा बयान, कहा – मैं नहीं रही तो सैफ बच्चों को…

  बच्चे अगर खेल रहे हैं तो वह उन्हें खेलने देते हैं ।उन्हें पढ़ने या खाने के लिए नहीं डांटते। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि सैफ ने तैमूर को बिगाड़ कर रख दिया है। जिसको लेकर वह अक्सर नाराज हो जाती है।

करीना का मानना है कि अगर बच्चों की आदत सही करनी है और उन्हें डिसिप्लिन में रखना है तो सैफ को थोड़ा साफ साफ होना पड़ेगा। अगर वह सख्त नहीं होंगे तो बच्चे बिगड़ जाएंगे। एक तरफ जहां करीना अपने बच्चों को लेकर टफ बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ सैफ बच्चों को एकदम रिलैक्स मूड में रहते हैं। तो बच्चों को वह करने देते हैं जो उनका करने का मन होता है।

बीमार पड़ी करीना का सामने आया ताजा बयान, कहा – मैं नहीं रही तो सैफ बच्चों को…

आपको बता दे, एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी पर खुलकर बात करते हुए कई बड़े खुलासे किए। जिस दौरान एक्ट्रेस ने अपने बच्चों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि सैफ पैरेंटिग के मामले में बिलकुल ढीले हैं।

वो बच्चों के साथ मस्ती करते हैं, जबकि उन्हें बच्चों को कौन-सा काम कैसे और कब करना है यह समझाना चाहिए। लेकिन सैफ उनकी बिल्कुल नहीं सुनते और हमेशा बच्चों के साथ मज़े करते रहते हैं। करीना कहती हैं कि सैफ की वजह से ही तैमूर बिगड़ गया है।

बीमार पड़ी करीना का सामने आया ताजा बयान, कहा – मैं नहीं रही तो सैफ बच्चों को…

बता दे, एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि लॉकडाउन के चलते उनका शेड्यूल बिगड़ गया है। सैफ एक बार तैमूर को रात 10 बजे फिल्म दिखाने ले जा रहे थे, जिसके लिए मुझे कमरे में घुस कर मना करना पड़ा और तैमूर को सुलाना पड़ा।

बीमार पड़ी करीना का सामने आया ताजा बयान, कहा – मैं नहीं रही तो सैफ बच्चों को…

एक्ट्रेस कहती हैं कि दो बच्चों के साथ थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन मैं उनके खाने और बेडटाइम का खास ध्यान रखती हूं। क्योंकि सैफ बच्चों के साथ इतने रिलैक्सड हैं कि मुझे सख्त होना पड़ता है।