हरियाणा में कैमिकल ड्रम फटने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

0
318

करीबन 5 बजे हरियाणा के हिसार से एक दर्दनाक खबर ने सभी के रौंगटे खड़े कर दिए। हिसार की औद्योगिक नगर में हुए एक दर्दनाक हादसे में ड्रम फटने से उसमें भरा केमिकल मजदूरों के ऊपर बिखर गया जिससे गैस में दम घुटने व केमिकल से जलने से एक फैक्ट्री मजदूर की मौत हुई है

जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस पहुंची हुई है और घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फैक्ट्री में रंग-पेंट बनाने का काम किया जाता है।

हरियाणा में कैमिकल ड्रम फटने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

पूछताछ में पता चला कि औद्योगिक नगर में प्लांट नं 6 में कैमिकल बनाने की एक फैक्ट्री है। उक्त फैक्ट्री में सुबह कुछ मजदूर ट्रक से केमिकल के ड्रम उतार रहे थे। इतना ही नहीं ड्रम उतारने के दौरान ही प्लास्टिक का एक ड्रम मौके पर ही फट गया।

ड्रम फटने से वहां पर काम कर रहे मजदूर केमिकल की चपेट में आ गए।आनन फानन में कैमिकल से घायल हुए मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

हरियाणा में कैमिकल ड्रम फटने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस जांच कर रही है। हादसे में फैक्‍ट्री के मालिक और पिता भी चपेट में आए हैं, दोनों को सुखदा अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। फैक्‍ट्री मालिक के जीजा ने मृतक के दाह संस्‍कार के लिए 50 हजार रुपये दिए हैं। वहीं पत्‍नी की दो और बेटी की दो दो लाख रुपये की एफबी बनवा दी हैं।

हरियाणा में कैमिकल ड्रम फटने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

फैक्ट्री पर काम कर रहा बिहार के हाजीपुर निवासी 38 वर्षीय अनरजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि किशनलाल (50), पवन (23) और दिनेश (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक अरनजीत के भाई अनिल ने बताया कि वह फिलहाल सातरोड खास गांव में किराए पर रहते हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया है।

हरियाणा में कैमिकल ड्रम फटने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

पूरे मामले की जांच अर्बन एस्टेट थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। फैक्ट्री मालिक अर्बन एस्टेट निवासी संदीप मोदी ने घटना के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया है।