फास्ट वे सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से घर पर बैठें शिक्षा लें सकेंगें पहली से बारहवी कक्षा के छात्र

0
480
 फास्ट वे सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से घर पर बैठें शिक्षा लें सकेंगें पहली से बारहवी कक्षा के छात्र

विश्व स्तर पर अपने पैर पसार चुका कोरोना वायरस देश का भविष्य ना अंधेरे में कर दें, इसके चलते सरकार नए नए नियम लागू कर रहा है ताकि कोरोना वायरस व लॉक डाउन के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े।

इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा भी सभी प्रबन्ध किए गए है ताकि बच्चों को घर बैठे ही शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सकें।

हरियाणा एजुसट के द्वारा पहली से बारहवी कक्षा तक के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा देने के लिए चार चैनल चलाए जा रहे हैं जो केवल टीवी के माध्यम से घरों में उपलब्ध होंगे।

उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता के आदेशों की पालना में जिला में स्थानीय फास्ट वे सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा लोगों को केवल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

फास्ट वे सर्विस प्रोवाइडर ने चैनल नंबर 284 से 297 तक ऐजुसेट चैनल्स निर्धारित किए हैं। इसके अलावा जिला में स्थानीय सिटी केवल पर चैनल नंबर 37 व 131 रिजर्व किया है, ताकि इन चैनलों पर बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान कर सकें।

उन्होंने बताया कि इस बारे में सिटी केवल से सम्बन्धित कोई परेशानी हो, इसके लिए वह पहले ही राजेंद्र काका चौधरी व बसंत चौधरी से उक्त नंबर 9253524004 पर संपर्क करें।

इसके अलावा जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के 01667-230042 नंबर पर कॉल कर उचित जानकारी ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here