क्या फरीदाबाद और गुरुग्राम में फिर से लगने जा रहा है लॉक डाउन ? सरकार ले सकती है ये अहम फैसला

0
349

वर्तमान में पूरा भारत देश वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस की भयावह स्थिति से गुजर रहा है और हजारों लोग भारत में अब तक इस घातक वायरस के चलते अपनी जान गवा चुके हैं। वही महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु के बाद अब हरियाणा प्रदेश में भी यह वायरस घातक स्थिति में पहुंच रहा है जिसके चलते हरियाणा प्रदेश सरकार के सामने कई चुनौतियां आ खड़ी हुई है।

हरियाणा प्रदेश गृह मंत्री अनिल विज प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों का कारण पहले भी दिल्ली से प्रदेश में दाखिल होने वाले लोगों को बता चुके हैं और इसी के चलते एक बार फिर हरियाणा सरकार दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 10 दिनों का स्थाई लोक डाउन लगाने पर विचार कर रही है जिससे गुरुग्राम में नियंत्रण से बाहर हो चुकी इस महामारी पर कुछ हद तक नियंत्रण पाया जा सके।

क्या फरीदाबाद और गुरुग्राम में फिर से लगने जा रहा है लॉक डाउन ? सरकार ले सकती है ये अहम फैसला

गुरुग्राम में लॉकडाउन लगाने के लिए 25 जून को प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की गुरुग्राम के आला अधिकारियों से बातचीत हुई। जिसमें उन्होंने लॉकडाउन लगाने की नीतियों पर चर्चा की सूत्रों के हवाले से प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में लगाए जाने वाला यह स्थाई लॉक डाउन देशव्यापी लॉक डाउन की तुलना में कम प्रभावी होगा और केवल उन्हीं क्षेत्रों में लागू किया जाएगा जहां से कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं।

क्या फरीदाबाद और गुरुग्राम में फिर से लगने जा रहा है लॉक डाउन ? सरकार ले सकती है ये अहम फैसला

सरकार द्वारा फिर से लॉकडाउन लगाने के इस निर्णय के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि प्रदेश में अधिकतर मामले दिल्ली से सटे जिलों में ही सामने आ रहे हैं। इसलिए प्रदेश में कोरोना वायरस की गति को धीमी करने के लिए और इस पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली से सटे गुरुग्राम जिले में सख्ती बरतना आवश्यक है।

वहीं यदि हम बात करें फरीदाबाद की तो फरीदाबाद में भी गुरुग्राम की तर्ज पर ही यह वायरस भयावह स्थिति में पहुंच चुका है और करीब 3000 मामले फरीदाबाद से इस घातक वायरस के सामने आ चुके हैं इसलिए हो सकता है कि गुरुग्राम के बाद प्रदेश सरकार फरीदाबाद में भी स्थाई लॉक डाउन लगाने का निर्णय लें ताकि इस महामारी को प्रदेश में और अधिक फैलने से रोका जा सके।

क्या फरीदाबाद और गुरुग्राम में फिर से लगने जा रहा है लॉक डाउन ? सरकार ले सकती है ये अहम फैसला

आंकड़ों की बात करें तो 25 जून के ताजा आंकड़ों के अनुसार गुरुग्राम में 4600 से अधिक संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं वहीं फरीदाबाद जिले में लगभग 3000 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और प्रदेश के सबसे संक्रमित जिलों में पहले और दूसरे स्थान पर गुरुग्राम और फरीदाबाद का ही नाम शामिल है। जहां पर पूरे प्रदेश के 50 फ़ीसदी से भी अधिक संक्रमित मरीज है।

क्या फरीदाबाद और गुरुग्राम में फिर से लगने जा रहा है लॉक डाउन ? सरकार ले सकती है ये अहम फैसला

सूत्रों के हवाले से खबर ये भी सामने आ रही है कि कोरोना महामारी को नियंत्रण में करने के लिए सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। जिसके चलते गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले में जो प्रदेश के सबसे संक्रमित जिले हैं उनमें लॉक डाउन की घोषणा कर प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर जांच करवा सकती है ताकि कुल संक्रमित मरीजों का पता लगाया जा सके और इस महामारी को कम्युनिटी ट्रांसमिशन वाले चरण में पहुंचने से रोका जा सके।