किसान भारत में देवता मानें जाते हैं | वह अपने श्रम से दुनिया का पेट भरते हैं | केंद्र सरकार बहुत सी योजनाएं चला रही है किसानों को लेकर, लेकिन कुछ कारणों के पीछे उन सेवाओं का किसान लाभ नहीं उठा पाते | हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि वह खरीफ सीजन के कृषि उपकरणों पर 50 फीसद तक अनुदान देगी। इसके साथ ही ‘मेरा पानी-मेरी विरासत’ योजना के तहत किसान अब 30 जून तक रजिस्टर्ड करा सकेंगे। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश ने बताया कि इसके लिए किसानों को 30 जून 2020 तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

गत वर्षों की बात करें और अभी की स्थिति को देखें तो, किसानों के हित में बहुत से फैसले लिए जा रहे हैं | कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 में खरीफ फसलों की बिजाई के लिए न्यूमेटिक प्लांटर, मल्टीक्त्रसॅप मेज प्लांटर, रेज्ड बैड प्लांटर आदि उपकरणों पर आर्थिक सहायता दी जा रही है। यह अनुदान किसानों को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर दिया जाएगा।
किसान के अनुदान की प्रक्रिया को दो चीज़ों मेंबांटा गया है | अनुसूचित जाति, लघु व सीमान्त तथा महिला किसानों को 50 प्रतिशत व बड़े किसानों को 40 प्रतिशत या अधिकतम तय सीमा तक आर्थिक सहायता दी जाएगी । उपकरणों के भौतिक सत्यापन के समय किसानों को सभी सरकारी दस्तावेज जैसे- आवेदन प्रार्थना पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ट्रैक्टर की आरसी, बैंक पासबुक की कॉपी, जमीन की रिपोर्ट व हलफनामा जमा करवाने होंगे।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत न सिर्फ पानी बचेगा बल्कि किसानों को आर्थिक सहायता भी मिलेगी | इस योजना के जरिए हरियाणा सरकार पानी की अधिक खपत वाले धान की जगह ऐसी फसलों को प्रोत्साहित करेगी जिनके लिये कम पानी की आवश्यकता होती है। योजना के तहत, आगामी खरीफ सीजन के दौरान धान के अलावा अन्य वैकल्पिक फसलों की बुवाई करने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति एकड़ 7,000 रुपए भी दिये प्रदान किये जाएंगे। 7000 रूपए वाली खबर भी पहचान फरीदाबाद आपको पहले दे चुका है |
Written By – Om Sethi