हरियाणा वासियों को अब मिलेगी, 5 फीसदी तक सस्ती बिजली, जानिए कैसे

0
326

बिजली इंसान के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज़ों में आती है | भारत के बहुत से राज्यों में बिजली कुछ यूनिट्स तक मुफ्त भी दी जाती है | बिजली की आवश्यकता तो सबसे अधिक गर्मी के मौसम में होती है, जब बहार सूर्य देवता आग उगल रहे हों और हम फ्रिज से निकालकर ठंडे पानी को पी रहे हों | प्रदेश सरकार बहुत जल्द शुरू होने वाली बिजली की प्रीपेड सुविधा के तहत उपभोक्ताओं को इंसेंटिव देने की तैयारी कर रही है।

हरियाणा वासियों को अब मिलेगी, 5 फीसदी तक सस्ती बिजली, जानिए कैसे

इसका मकसद प्रणाली के प्रति उपभोक्ताओं को आकर्षित करना है। सूत्रों ने बताया कि इस सिस्टम के तहत मौजूदा घरेलू टैरिफ से पांच फीसदी तक सस्ती बिजली दिए जाने का प्रस्ताव है। बिजली वितरण कंपनियों ने इस योजना और उन्नति रिपोर्ट से राज्य के बिजली विनियामक आयोग के चेयरमैन डीएस ढेसी को भी अवगत करवा दिया है। 

अगर 5 फीसद तक बिजली सस्ती होती है तो गरीबों के लिए यह बड़ी राहत होगी | सरकार ने कहा है कि प्रीपेड बिलिंग की सुविधा उन्हीं बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी, जिनके घरों में स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं। सरकार ने कहा स्मार्ट मीटरों में प्रीपेड सिस्टम इंस्टॉल होगा। इसी के तहत उपभोक्ता स्वेच्छा से रेगुलर टैरिफ या फिर प्रीपेड टैरिफ के तहत बिजली का इस्तेमाल कर सकेंगे। विभाग ने दिसंबर 2021 तक हरियाणा में 10 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है। अभी तक 1.5 लाख उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगवा चुके हैं। सुविधा के तहत उपभोक्ता खुद ही अपने बिजली के मीटर को रिचार्ज कर सकेंगे।

हरियाणा वासियों को अब मिलेगी, 5 फीसदी तक सस्ती बिजली, जानिए कैसे

वक़्त सबकुछ बदल रहा है | पहले स्मार्ट फ़ोन आए, फिर स्मार्ट टीवी, फिर स्मार्ट कंप्यूटर और अब स्मार्ट बिजली का मीटर भी आगया है | लेकिन मान न पड़ेगा जो चीज़ स्मार्ट बन रही है वह जनता को फायदा भी उतना ही दे रही है | स्मार्ट मीटर लगने से 5 फीसद सस्ती बिजली और स्मार्ट फ़ोन घर बैठे दुनिया की सैर |

Written By – Om Sethi