Categories: Entertainment

साउथ के सुपरस्टार धनुष ने महज 21 साल की उम्र में ऐश्वरिया से रचाई थी शादी, बड़ी दिलचस्प है इनकी लव स्टोरी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सभी स्टार्स की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में जबरदस्त है। लेकिन इस समय साउथ इंडस्ट्री के कलाकारों की भी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ चुकी है। साउथ इंडस्ट्री में काफी ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपना अभिनय कितने शानदार तरीके से निभाया कि लोगों के दिल पर उसकी छाप पड़ गई। साउथ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि इन कलाकारों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। साउथ ने इन दिग्गज कलाकारों में अभिनेता धनुष का भी नाम आता है।

आपको बता दें यह अभिनेता साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार होने के साथ-साथ अभिनेता रजनीकांत के जमाई भी हैं। उन्होंने उनकी बेटी ऐश्वर्या से विवाह रचाया था। धनुष और ऐश्वर्या की शादी साल 2004 में हुई थी। इन्होंने लव मैरिज की थी। इन दोनों की प्रेम कहानी बड़ी ही दिलचस्प है। आइए जानते हैं कैसे मिले थे यह दोनों।

आपको बता दें यह दोनों एक फंक्शन के दौरान मिले थे। जहां दोनों की कुछ खास बातचीत नहीं हुई। बस हाय हेलो हुआ था।  लेकिन पहले ही नजर में ऐश्वर्या ने धनुष को काफी पसंद कर लिया था और उन्होंने अगले ही दिन धनुष को फूलों का बुके भी भेजा था। बस यही है उनके प्यार की कहानी की शुरुआत। आइए जानते हैं आगे क्या हुआ।

एक इंटरव्यू में धनुष ने बताया था कि एक बार वह अपने परिवार के साथ फिल्म  “काढाल कोंडे”  सिनेमा हॉल में देखने गए थे वही रजनीकांत सर भी अपनी बेटी के साथ आए थे उन्होंने बताया पहली बार ऐश्वर्या को उन्होंने वही देखा था धनुष ने आगे बताया कि “इस मुलाकात के अगले ही दिन ऐश्वर्या ने मुझे एक बुके भेजा था और कहा था गुड वर्क।

उन्होंने आगे बताया कि ऐश्वर्या उनकी बहन की दोस्त भी थी। इसी वजह से इन दोनों की मुलाकात बार-बार होने लगी। धीरे-धीरे यह मुलाकात दोस्ती और फिर दोस्ती से प्यार में बदलने लगी। यह दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। वहीं दूसरी तरफ अभिनेता के तौर पर धनुष नाम बनाने की कोशिश में लगे हुए थे। दूसरी तरफ ऐश्वर्या फिल्म डायरेक्ट किया करती थीं और यह दोनों हमेशा ही खबरों में बने रहते थे।

आपको बता दें इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। परंतु मीडिया ने उनके अफेयर की खूब चर्चाएं फैलाई थी। इन खबरों की वजह से दोनों के परिवार वाले भी काफी नाराज हुए थे। जिसके बाद दोनों परिवारों ने इनकी शादी कराने का फैसला लिया और फिर 18 नवंबर 2004 को रजनीकांत ने अपनी बेटी का विवाह धनुष के साथ संपन्न कराया।

जब इन दोनों की शादी हुई उस समय अभिनेता धनुष की उम्र सिर्फ 21 साल थी। और ऐश्वर्या की उम्र 23 साल थी। अब जबकि धनुष और ऐश्वर्या की शादी को 16 साल पूरे हो चुके हैं, तो उनके दो बच्चे भी हैं। बच्चों के नाम यात्रा राजा और लिंगा राजा हैं। वह अपनी इस जिंदगी से काफी खुश हैं। ऐश्वर्या ने डायरेक्टर के रूप में कई सारी हिट फिल्में दी हैं। वहीं दूसरी ओर धनुष भी काफी जाने-माने अभिनेता बन चुके हैं।

धनुष के शरीर को देखकर शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह एक दिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री का इतना मशहूर और जाना माना अभिनेता बन जाएगा। धनुष के पिता कस्तूरी राजा डायरेक्टर हैं। फिल्म में आने से पहले धनुष शेफ बनना चाहते थे। परंतु पिता के कहने पर उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया।

धनुष ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म “थुल्लुवाधो इलामाई” से की थी। पहली फिल्म में ही दर्शकों ने धनुष के अभिनय को खूब पसंद किया था। वहीं हिंदी फिल्मों में धनुष ने साल 2013 की फिल्म “रांझणा” से कदम रखा था।

अब धनुष  हिंदी फिल्म “अतरंगी रे” में नजर आए  हैं। इस फिल्म में उनके साथ खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

अभिनेता धनुष ने हिंदी और तमिल फिल्मों के अलावा हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है। अभिनेता को हाल ही में एक और हॉलीवुड फिल्म ऑफर हुई है, जिसकी शूटिंग यह बहुत ही जल्द शुरू करेंगे।

Kunal Bhati

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago