हरियाणा में अब ऐसे लगेगी नकली शराब पर रोक

0
334

शराब किसी के लिए दुआ है, तो किसी के लिए बदुआ, किसी के लिए जीवनी है, तो किसी के लिए ज़हर | मदिरा की भक्ति कुछ लोग मंदिर के समान करते हैं | दारू का धंधा अवैध तरीकों से बहुत किया जाता है |

हरियाणा में अब ऐसे लगेगी नकली शराब पर रोक

प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नकली शराब पर रोक लगाने के लिए विभाग कई व्यवस्थाएं कर रहा है। होलोग्राम के अंदर छेड़छाड़ होती है, इसलिए हरियाणा ही नहीं बहुत से प्रदेशों ने होलोग्राम को बंद किया है। इसकी एक नई तकनीक है, जो दिल्ली के अंदर, उत्तर प्रदेश में खासतौर पर पड़ोसी राज्यों में पिछले एक साल से फॉलो किया जा रहा है। इसे ट्रैक एंड ट्रेस कहते हैं, जिसके तहत हर बोतल का क्यूआर कोड होगा। इसके जरिए बोतल भरने से लेकर उसके बिकने तक की मॉनीटरिंग कर पाएंगे। 

हरियाणा में अब ऐसे लगेगी नकली शराब पर रोक

हरियाणा में शराब तस्करी का मामला किसी से छुपा नहीं है | लॉकडाउन खुलते ही शराब की मांग बहुत तेज़ हुई है | ऐसे में समान है कि नकली शराब बाज़ारों में बिकेगी | दुष्यंत ने कहा कि नकली शराब को रोकने वाला कार्य पहले ही हो जाता, लेकिन कोरोना के कारण उपकरण उपलब्ध नहीं हो पाए इसलिए देरी हुई। ज़्यादातर उपकरण चीन, जापान, कोरिया और ताइवान से आते थे। वर्तमान में ट्रैक एंड ट्रेस का टेंडर डॉक्यूमेंट ऑनलाइन आबकारी विभाग की वेबसाइट पर है। जो लोग इस प्रक्रिया में शामिल हैं, हमने उनके सुझाव मांगे हैं। ताकि जरूरत पर कोई संशोधन हो तो किया जा सके। जल्द ही हम खुली बोली में इसका अलॉटमेंट कर देंगे। 

हरियाणा में अब ऐसे लगेगी नकली शराब पर रोक

नकली शराब सिर्फ पीने वालों के लिए ही ज़हर नहीं बल्कि उनके परिवार वालों के लिए भी खतरा है | नकली दारु से जान जाने का खतरा ज़्यादा बढ़ जाता है | नकली शराब को रोकने के लिएजुलाई अंत या अगस्त के प्रथम सप्ताह तक हरियाणा के प्रत्येक ठेके पर पीओएस लगने की संभावना है । इससे हर बोतल के क्रय विक्रय का डिजिटल रिकॉर्ड मेनटेन होगा। सरकार के पास सही डाटा भी मौजूद रहेगा कि एक्साइज ड्यूटी वाली शराब कितनी बिकी। इसके बावजूद यदि ठेके पर अवैध शराब मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि ठेके का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

Written By – Om Sethi