फरीदाबाद में होगा अब इलाज और भी सुगम , 500 बेड्स का बनेगा कोविड हॉस्पिटल

0
330

देश मे दस्तक दे चुके कोरोना ने फरीदाबाद में भी तवाही मचा रखी हैं साथ देश की राजधानी में भी इसका कहर लगातार जारी हैं दिल्ली में बढ़ते मरीजो में मामलो के कारण वहाँ पर कोविड अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जा रहा हैं।इसके साथ ही कोरोना वायरस के दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार से दिल्ली के छतरपुर में 10000 बेड का नया कोविड-केयर सेंटर (COVID-19 Care Centre) काम करना शुरू कर देगा.

इसी तर्ज पर फरीदाबाद का स्वास्थ्य विभाग काम करना शुरु कर दिया हैं और फरीदाबाद में कोरोना के मामलों को बढते द देखते हुए 500 बेड का कोविड अस्पताल बनाने की योजना तैयार की गई है।

अस्पताल की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास फाइल भेजी गई है। मंजूरी मिलते ही योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अभी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के पास अभी कोई जमीन नही हैं पर इसकी तलाश जारी हैं । शहर में कोरोना मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 191 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई थी।

हालांकि शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ईएसआईसी के अलावा सरकारी स्तर पर गोल्ड फील्ड मेडिकल कॉलेज व अल्फलाह मेडिकल कॉलेज कोविड-19 मरीजों के लिए बनाए गए है, मगर इनमें आईसीयू और वेंटीलेटर की सुविधाओं का अभाव है।

प्रशासन की ओर से आठ निजी अस्पतालों में 25 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। सरकार की ओर से इलाज के रेट भी फिक्स कर दिए गए हैं, जिससे मरीज यहां आसानी से अपना इलाज करवा सकें, मगर लगातार बढ़ रहे मामले स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी बने हुए हैं।

इससे निपटने के लिए सेक्टर-12 में 500 बेड का अस्पताल बनाने की योजना बनाई गई है। इस अस्पताल में कोरोना संक्रमितों को उच्च स्तरीय इलाज की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

फरीदाबाद उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सेक्टर-12 में 500 बेड का एक अस्पताल बनाने की योजना बनाई है। अस्पताल की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में फाइल भेजी है। मंजूरी मिलते ही इस दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा