बॉलीवुड के कुछ सुपरस्टार ऐसे हैं, जो आज हमारे बीच में नहीं है। मगर उनकी छाप आज तक लोगों के दिलों में है। लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में इतना नाम कमाया है कि, उनके जाने के बाद भी लोगों ने उन्हें अपने दिलों में बसाया हुआ है। और लाखों लोग उनके फैन है। ऐसी ही बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाया और 24 फरवरी 2018 को हम सभी के बीच से चली गई। जी हां, हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री श्रीदेवी की।
आज भी बॉलीवुड जगत में श्रीदेवी एक जाना माना नाम है। उन्हें किसी दूसरे की पहचान की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपनी मेहनत से इस इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है। जिसकी वजह से लोग उन्हें अब तक याद करते हैं। जैसा कि आपको पता ही है उनकी मृत्यु दुबई के एक होटल के कमरे में बात तब में डूबने की वजह से हुई थी।
उनके यूं अचानक चले जाने से सभी की आखें नम हो गईं और सभी के पास बस एक सवाल था कि आखिर उस रात ऐसा क्या हुआ? उस पूरी रात के बारे में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने उनके दोस्त ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा से अपनी पूरी कहानी सुनाई थी। जिस बातचीत को कोमल नाहटा ने अपने ब्लॉग पर प्रकाशित किया और ट्विटर पर शेयर भी किया जिसे जानकर आप चौक जायेंगे।
आपको बता दें श्रीदेवी उनके पति बोनी और उनकी बेटी खुशी एक पारिवारिक शादी समारोह में दुबई गए थे। 20 जनवरी को वह खत्म हुआ था। बोनी की लखनऊ में एक बैठक थी, जिस वजह से उन्हें भारत आना पड़ा। उस समय पर अभिनेत्री ने दुबई में ही रुकने का फैसला किया था। क्योंकि उन्हें जानवी के लिए बहुत सारी खरीददारी करनी थी।
बोनी के दोस्त कोमल नाहटा ने लिखाते हुए बताया था कि, “जाह्नवी की शॉपिंग लिस्ट श्रीदेवी के फोन में ही शामिल थी। लेकिन वह 21 फरवरी को शॉपिंग करने के लिए नहीं जा पाई क्योंकि उनका फोन रस-अल-खाइमाह में छूट गया था। बता दे श्रीदेवी अपने दिन का ज़्यादातर समय अपने होटल रूम में ही बिताया था।”
बोनी ने अपने दोस्त से बातचीत करते हुए यह भी को बताया, “24 फरवरी की सुबह मेरी श्रीदेवी से अच्छे ढंग से ही बातचीत हुई थी, जब उसने मुझे कहा कि, ‘पापा (श्रीदेवी बोनी को प्यार से यह कहती थी), मैं आपको बहुत ज्यादा मिस कर रही हूं।’
उन्होंने आगे बताया “लेकिन मैंने श्रीदेवी को ये नहीं बताया कि मैं शाम को उनसे मिलने दुबई पहुँच रहा हूँ। जाह्नवी भी चाहती थी कि मैं दुबई जाकर श्रीदेवी से मिलूँ। श्रीदेवी को अकेले रहने की बिल्कुल आदत नहीं थी। ऐसे में हमें डर था कि वे अपना पासपोर्ट या कोई ज़रूरी दस्तावेज़ खो सकती थीं।”
नाहटा ने आगे लिखते हुए बताया कि बोनी ने श्रीदेवी को दुबई के जुमेराह एमिरेट्स टावर्स होटल पहुंचकर सरप्राइज दिया था। बोनी ने होटल से डुप्लिकेट चाभी लेकर श्रीदेवी के कमरे में चुपचाप घुस गया था।
नाहटा ने बताया कि, “दोनों टीनएज प्रेमियों की तरह गले लगाकर एक दूसरे से मिलने लगे। ” कोमल के मुताबिक यह जानकारी सामने आई थी कि बोनी ने सुबकते हुए उन्हें बताया था, “उन्होंने (श्रीदेवी ने) मुझसे कहा कि श्रीदेवी जानती थी की में दुबई उनसे मिलने आ सकता हूँ।”
दोनों गले मिलने लगे, चूमा और तकरीबन आधे घंटे तक बातचीत की। उसके बाद बोनी नहाने के लिए गए, बाथरूम से बाहर आने के बाद बोनी ने कहा कि हम दोनों एक रोमांटिक डिनर पर चलते है। उन्होंने श्रीदेवी से रिक्वेस्ट किया कि वो अगले दिन शॉपिंग करने का फैसला बदल दे।
वापस आने की टिकट फिर बदली जानी थीं क्योंकि दोनों ने अब 25 की रात को भारत आने का निर्णय लिया था। शॉपिंग के लिए 25 को दिन में काफी वक़्त एक साथ बिताने के लिए मिला था। श्रीदेवी अब भी रिलैक्स करना चाहती थी। रोमांटिक डिनर के लिए तैयार होने के लिए वह नहाने के लिए बाथरूम में गई थी।
आपको बता दे कि अभिनेत्री के पति ने नाहटा से श्रीदेवी के बारे में खुलासा करते हुए अपना दर्द बताया कि , “मैं लिविंग रूम में ही जा पहुँचा और श्रीदेवी बाथरूम में नहाने और तैयार होने के लिए जा पहुँची थी। लिविंग रूम में मैं दक्षिण अफ्रीका और भारत के क्रिकेट मैच का अपडेट लेने के लिए टीवी चालू किया, फिर मै पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच की हाइलाइट्स देखने में व्यस्त हो गया।”
उन्होंने आगे बताया “मैं तकरीबन 15-20 मिनट तक मैच देखा था, लेकिन फिर मुझे यह फिक़्र होने लगी कि शनिवार को सभी रेस्टोरेंट्स में बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है।”
उस समय करीबन आठ बजे थे, ऐसे में बोनी ने श्रीदेवी को लिविंग रूम से ही आवाज लगाने लगे, उन्होंने दो बार अभिनेत्री को आवाज़ लगाकर बुलाया था, फिर उन्होंने टीवी की आवाज़ को कम कर दिया था, तब भी कोई जवाब नहीं मिला था, फिर वह बेडरूम में जा पहुँचे, बाथरूम का दरवाज़ा ज़ोर ज़ोर से खटखटाने लगे थे।
उसके बाद फिर से उन्होंने आवाज़ लगाकर बुलाया। अंदर से पानी का टैप खुला होने की आवाज़ सुनकर बोनी कपूर फिर से “जान, जान” कहकर आवाज़ लगाकर बुलाने लगे थे।
नाहटा ने आगे श्रीदेवी की मृत्यु के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि जब श्रीदेवी का कोई जवाब नहीं आया तो बोनी कपूर बहुत जायदा टेंशन में आ गए और फिर उन्होंने धक्का देकर दरवाजा खोल दिया था। दरवाजा अंदर से बंद नही किया गया था, बोनी थोड़े घबराए हुए थे।
उन्होंने देखा कि बाथटब पानी से बिलकुल भरा गया था और श्रीदेवी उसमें पूरी डूबी हुई थी। वह तेजी से उन तक पहुंचे लेकिन श्रीदेवी कुछ कह नहीं पा रही थी। वह बहुत जायदा घबरा गए थे।
कोमल ने आगे खुलासा किया कि, “जो कुछ हुआ, उसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था। वह पहले डूबीं, फिर बेहोश हुईं या पहले बेहोश हुईं, फिर डूबीं, इसका खुलासा अब तक नहीं किया गया है। आपको बता दे कि बाथटब से थोड़ा सा भी पानी नीचे नहीं गिरा हुआ था ।
श्रीदेवी को शायद एक मिनट के लिए भी संघर्ष नहीं करना पड़ा था, क्योंकि अगर उन्होंने डूबते हुए अपने हाथ-पांव चलाए होते तो थोड़ा पानी टब से बाहर गिरता ही, लेकिन ज़मीन पर एक भी पानी की बूंद तक पानी नहीं था।”
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…