सबके माता पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा अपनी ज़िंदगी में कामयाब हो उनका नाम रोशन करे। इसी उम्मीद से वह अपने बच्चे की हर जरूरत को पूरा करते हैं। उन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं होने देते। ऐसे ही एक माता-पिता अपने बेटे को IAS अफसर बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी करने के लिए बेटे को दिल्ली भेजा। उसकी पढ़ाई-लिखाई से लेकर हर चीज का खर्चा वे ही उठाते थे। लेकिन बेटे ने पढ़ाई की आड़ में कुछ ऐसा कर दिया जिससे माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा था कि यह उन्हीं का बेटा है।
बता दें कि आनलाइन सट्टा हारने के कारण छात्र पर बहुत सारा कर्ज हो गया था तो उसने अपने परिजनों से ही वसूली की साजिश रच डाली। अपहरण का नाटक रचकर उसने परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की।
परिवार को यकीन दिलाने के लिए उसने वाट्सएप पर अपने रोने का एक वीडियो भी भेजा। जब इसकी शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो इस पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया।
थाने पहुंचे युवक के पिता
बता दें कि 8 जनवरी को बिहार के चंपारण के रहने वाले मुहम्मद अजीजुल हक राजेंद्र नगर थाने में अपने बेटे के गायब होने की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनका 20 वर्षीय बेटा मेहताब हाशमी तीन दिन से लापता है। वह दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा है और वजीराबाद इलाके में रहता है।
उन्होंने यह भी बताया कि बीते साल सितंबर में उन्होंने पढ़ाई के लिए बेटे को दो बार में पांच लाख रुपये भेजे थे। हालांकि, उनके पास बेटे के वजीराबाद स्थित घर और कोचिंग सेंटर का पता नहीं है। उन्होंने पुलिस का बताया कि छह जनवरी को उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक रिकार्डिग वाला मैसेज उनके बेटे के मोबाइल से आया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि मेहताब को अगवा कर लिया गया है और उसे छुड़ाने के लिए 20 लाख रुपये मांगे गए हैं। बातचीत के बाद अपहरणकर्ता 10 लाख रुपये में मेहताब को छोड़ने के लिए तैयार हो गए। उनके पास एक वीडियो क्लिप भी भेजी गई जिसमें उनका बेटा रो रहा था।
ऐसे खुला राज
इस संबंध में नौ जनवरी को मध्य जिले के राजेंद्र नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली तो पता चला कि मेहताब का मोबाइल वजीराबाद इलाके में सक्रिय है। इस पर पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया।
मां को भेजा रोने वाला वीडियो
मेहताब ने पुलिस को बताया कि वह आनलाइन सट्टा खेलता है जिसमें उसे काफी नुकसान हुआ था। उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया था जिसे चुकाने के लिए काफी दबाव था। इसलिए वह अपने अपहरण का नाटक रच स्वजन से उगाही की कोशिश कर रहा था। इसके लिए उसने अपहरण का विश्वास दिलाने के लिए अपना रोते हुए वीडियो भी मां को वाट्सएप पर भेजा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…
पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत अपना परचम लहराता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में…