श्री राम मंदिर की भव्यता देख चौंधिया जाएंगी आंखे, 3D फिल्म में देखें झलक

0
1505
 श्री राम मंदिर की भव्यता देख चौंधिया जाएंगी आंखे, 3D फिल्म में देखें झलक

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माणकार्य जोरों शोरों से चल रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मानें तो दिसंबर 2023 में भव्य और दिव्य राम जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालु रामलला का दर्शन-पूजन कर सकेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने गुरुवार को मंदिर निर्माण का एक 3D वीडियो जारी किया है। इस फिल्म मे राम मंदिर के भव्याता और सुंदरता को दर्शाया गया है। इस फिल्म में नजर आ रहा मंदिर को भव्य और आलीशान बनाने के लिए किस तरह से काम किया जा रहा है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने यह फिल्म शेयर किया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्रस्ट ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के निर्माण की सम्पूर्ण प्रक्रिया को एक 3D फिल्म के माध्यम से हमने प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। ट्रस्ट की माने तो दिसंबर 2023 में राम जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालुओं का दर्शन पूजन शुरू हो जाएगा।

श्री राम मंदिर की भव्यता देख चौंधिया जाएंगी आंखे, 3D फिल्म में देखें झलक

इसके बाद मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया जारी रहेगी, जो 2025 में पूरी होगी। बिल्कुल उसी तरह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का संचालन भी दिसंबर 2023 तक शुरू हो जाएगा। जिससे देश के दूरदराज स्थानों और विदेश से आकर दर्शनार्थी रामलला का दर्शन पूजन कर सकें।

श्री राम मंदिर की भव्यता देख चौंधिया जाएंगी आंखे, 3D फिल्म में देखें झलक

बता दें कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के लिए शुरुआत में जितनी जमीन की आवश्यकता होगी, उसका अधिग्रहण कार्य लगभग पूरा हो गया है।

श्री राम मंदिर की भव्यता देख चौंधिया जाएंगी आंखे, 3D फिल्म में देखें झलक

इसके तहत अभी तक 400 एकड़ भूमि की उपलब्धता जिला प्रशासन ने सुनिश्चित कर ली है, जबकि 330 एकड़ भूमि नागरिक उड्डयन विभाग को सौंपने के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।

वीडियो देखें

 

श्री राम मंदिर की भव्यता देख चौंधिया जाएंगी आंखे, 3D फिल्म में देखें झलक

बता दें कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में राम मंदिर का निर्माण भी एक बड़ा मुद्दा है। भाजपा सरकार राममंदिर का निर्माण 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पूरा करना चाहती है।