आपने कई बार अपने कपड़ों के लिए शॉपिंग की होगी, लेकिन कभी आपने कभी ऐसी दुकान देखी है जहां लोग कपड़े खरीद रहे हों और साथ ही वहीं पर एक गाय बैठी रहती हो और वो गाय असली हो। एक ऐसा ही नजारा एक दुकान पर देखने को मिला जहां कपड़े बेचे जाते हैं और ग्राहकों का आना जाना लगा रहता है, वहां एक गाय भी आराम करती है। दुकान में एक ऐसा गद्दा लगा है जहां गाय रोज़ आकर बैठ जाती है और दुकान का मालिक और ग्राहक सामान्य रूप से अपना काम करते रहते हैं।
ये गाय हर दिन इस दुकान पर आ कर बैठ जाती है और फिर शाम को अपने समय से वापस चली जाती है। लोगों का कहना है कि गाय दुकान के नरम गद्दों पर आराम करने आती है। इस दुकान के मालिक हैं ओवैया, ओवैया की दुकान का नाम साईंराम क्लॉथ्स शॉप है और यह मयादुकुर मार्केट में स्तिथ है। ओवैया कहते हैं कि उनके लिए ये गाय गौ माता है। वो बताते हैं कि गाय किसे के लिए भी किसे भी तरह की मुश्किल पैदा किए बिना सीधे दुकान में बिछे गद्दे कि ओर अपना रुख करती है और आराम से वहां जाकर बैठ जाती है। आमतौर पर ये गद्दे वहां ग्राहकों के बैठने के लिए रखे गए हैं , उन गद्दों पर ये गाय आराम से बिना किसे को परेशानी दिए बैठी रहती है। दो-तीन घंटे आराम करने के बाद वह खुद ही इस दुकान से चुप चाप निकल जाती है।
हैरानी की बात ये है कि दुकान में आराम करते वक़्त गाय ना ही पेशाब करती है और ना ही गोबर। दुकान के मालिक ओवैया कहते हैं कि ये गाय पिछले छे महीने से उनकी दुकान पर आ रही है, शुरू में तो हमें अंदेशा था कि इसके आने से हमारे व्यवसाय पर असर पड़ेगा और हम उस दुकान से भगाने की कोशिश करते थे। उन्होंने यह भी कहा है कि गाय के आने के बाद से हमारी प्रसिद्धि आस पास के इलाके में फैल गई है, इससे हमारा व्यवसाय और भी ज्यादा बढ़ गया है।
इस दुकान में आने वाले लोग गाय की पूजा भी करते हैं और गाय से आशीर्वाद भी लेते हैं।
Written by – Ansh Sharma