जानिए क्यों हटाया गया पटना जंक्शन पर तैनात पांच टीटीई सिर्फ एक यात्री की शिकायत पर

0
311
 जानिए क्यों हटाया गया पटना जंक्शन पर तैनात पांच टीटीई सिर्फ एक यात्री की शिकायत पर

टिकट निरीक्षक ट्रेनों के आते ही टिकट जांच करने के लिए पहुंच जाते हैं, इस दौरान यह भी पाया जाता है कि, यात्रियों से जबरन वसूली किया जाता हैं। ऐसा एक मामला सामने आया पटना जंक्शन से । जहां यह भी पाया गया की टिकट निरीक्षक फुट ओवरब्रिज तक पर टिकट जांच करने पहुंच जाते है, और वहा जांच करते जहां वह सीसीटीवी कैमरा नहीं आ पाए। हाल में रेल प्रबंधक प्रभात कुमार के नज़र में आया, जब एक यात्री की शिकायत पर जब जांच करने की मांग की और जांच के बाद इसे पांच टीटीई को निलंबित किया गया।

जानिए क्यों हटाया गया पटना जंक्शन पर तैनात पांच टीटीई सिर्फ एक यात्री की शिकायत पर

पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ का वक्त था उस समय फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ होने के बावजूद पांच टीटीई टिकट जांच करते हुए पाए गए और इसी दौरान एक यात्री से बहस हुईं, तो उस यात्री ने टिकट निरीक्षकों पर मारपीट करने का आरोप करते हुए शिकायत मंडल को की। जब इस पर जांच की गई तो मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर पांचों टीटीई को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया। वरीय मंडल वाणिज्य अधिकारी आधार राज ने घटना की जांच हुई थीं। जांच के वक्त यह भी देखा गया की आरोपित टिकट निरीक्षकों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है।

बता दें इस तरह के मामले से यात्रियों को काफी परेशानी होती है। आपकों बता दें, इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चूके है, जहां पटना जंक्शन से ट्रेन पकड़ने को जाने वाले व दूसरे शहरों से आने वाले यात्रियों के साथ पहले भी घट चुका हैं। यह पाया गया है कि सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होते वहीं अधिक सक्रियता देखी जाती हैं। ट्रेनों के स्टेशन पर आते ही प्लेटफार्म और फुटओवर ब्रिज पर टिकट जांच की जाती हैं।