डबुआ की सब्जी मंडी में लगाई गई रेट लिस्ट , कहीं आपने तो मंहगी सब्जियां नहीं खरीदी ?

0
1426
 डबुआ की सब्जी मंडी में लगाई गई रेट लिस्ट , कहीं आपने तो मंहगी सब्जियां नहीं खरीदी ?

फरीदाबाद : जिला प्रशासन कोरोना जैसी महामारी से उभरने के लिए आए दिन लोगों के हित में कदम व मुहिम चला रहा है। लॉक डाउन के दौरान कही सब्जियां मंहगी तो कहीं सामान्य रेट पर मिली ।

प्रशासन ने कैसे लगाई धोखा धड़ी पर रोक ?

प्रशासन ने धोखा धड़ी पर रोक लगाते हुए राशन कि दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने के लिए कहा ताकि लोग सामान्य रेट पर राशन खरीद सके । अब जिला प्रशासन ने सब्जियों और फलों की रेट लिस्ट भी जारी करदी कोई भी विक्रेता इससे महंगे रेट पर सब्जियां और फलों की बिक्री ना करें ।


नीचे दी गई तस्वीर में आपको लगभग सभी सब्जियों और फलों के रेट मिलेंगे । जिसमे आलू प्याज और अन्य सब्जियों के रेट सामान्य है ।

डबुआ की सब्जी मंडी में लगाई गई रेट लिस्ट , कहीं आपने तो मंहगी सब्जियां नहीं खरीदी ?
Fruits and vegetables Rate List

यदि आपको फिर भी इनसे महंगे दामों पर सब्जियां मिल रही है या कोई भी चोरी छुपे सब्जियां मंहगी बेच रहा है तो तुरंत पुलिस प्रशासन से संपर्क करें। कोरोना से इस जंग ने कोई भी गरीब मंहगाई और धोखा धड़ी का शिकार ना हो इसलिए सरकार ने ये सरहानिय कार्य किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here