कोरोना वायरस के ख़तरनाक संक्रमण को 11 लोगों ने दी मात, तो इसलिए घबराए नहीं बल्कि धेर्य बनाएं

0
492
 कोरोना वायरस के ख़तरनाक संक्रमण को 11 लोगों ने दी मात, तो इसलिए घबराए नहीं बल्कि धेर्य बनाएं

फरीदाबाद : भले ही स्मार्ट सिटी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती देखनें को मिली हैं, लेकिन इस संक्रमण को मात देने वालें योद्धाओं की संख्या में वृद्धि हो रही हैं। कई लोगों के जहन में यह बात बैठ चुकी है कि कोरोना वायरस के जकरन में आने के बाद मौत होना निश्चित है, यह कथन पूरी तरह गलत है।

जहां एक तरफ अभी तक फरीदाबाद में कुल 33 लोगों को कोरोना ने वैश्विक बीमारी में धकेल दिया हो, वहीं डॉक्टरों के अथक प्रयासों से इन योद्धाओं में से 11 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ करके उनके निवास के लिए रवाना किया जा चुका है। जहां हर व्यक्ति इन लोगों के लिए ताली बजाकर अपनी खुशी जाहिर करने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं उप सिविल सर्जन तथा जिला नोडल कोरोना अधिकारी डॉ. राम भगत ने मीडिया को जारी बुलेटिन में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की हालात में सुधार देखने को मिल रहा है, तभी तो अभी तक 33 में से 11 कोरोना पुष्टि मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके है, बाकी बचें अन्य 22 मरीजों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कुल 819 लोगों को सर्विलांस में रखा गया है। आइसोलेशन वार्ड में 1265 लोग है, जिनमें से 573 लोगों की सर्विलांस की अवधि समाप्त हो चुकी है।
तो वहीं अभी 725 लोग अंडर – सर्विलांस में है।

उप सर्जन ने बताया कि अभी तक कुल 994 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजें जा चुके हैं, जिनमें से 769 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। 129 लोगों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। कुल पॉजिटिव केसे 33 आएं थे, जिनमें से 22 का अभी भी इलाज चल रहा है, बाकी बचे 11 लोग पूरी तरह आश्वस्त होकर घर लौट चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here