शहर में फैल रहा है लूट पाट का आतंक, पर्वतीय कॉलोनी में हुई लूट पाट कि घटना

0
300

फरीदाबाद : शहर में लॉक डाउन लगने के बाद से कई लोग बेरोजगार हो चुके है ।ऐसे में हिंसक घटनाएं और लूटपाट के मामले भी बढ़ चुके है । धोखाधड़ी से लेकर हिंसक झड़प की घटनाएं सामने आई है । ऐसी ही एक घटना अभी हाल ही में हुई ।इस घटना पूरा विवरण हम आपको बताते है ।

पर्वतीय कॉलोनी में रहने वाले रविंद्र से आज सुबह बाइक सवार दो युवकों ने एटीएम कार्ड बदल दिया और रविंद्र के खाते से जबरदस्ती ₹25000 निकाल लिए रविंद्र सारन चौक पर एक कंपनी में वेल्डिंग का काम करता है ।

शहर में फैल रहा है लूट पाट का आतंक, पर्वतीय कॉलोनी में हुई लूट पाट कि घटना
पीड़ित रविंद्र

वह जवाहर कॉलोनी में आईसीआईसीआई बैंक की एटीएम से कुछ पैसे निकालने के लिए गया था । वहीं पर युवकों ने इसका एटीएम कार्ड बदल दिया इस मामले की शिकायत सारन थाने में दी जा चुकी है अभी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है ।

पुलिस प्रशासन को भी इन दिनों लूटपाट की घटनाओं को लेकर सतर्क हो जाना चाहिए और अब ऐसे में हमें भी सावधानी बरतनी होगी और ऐसी घटनाओं का शिकार होने से बचना होगा।