डोर टू डोर सर्विस के माध्यम से कॉरांतीन लोगों को राशन पहुचायेगा प्रशासन, बस आप बाहर नहीं निकले

0
547
 डोर टू डोर सर्विस के माध्यम से कॉरांतीन लोगों को राशन पहुचायेगा प्रशासन, बस आप बाहर नहीं निकले

फरीदाबाद : कुछ लोग मजबूरी से तो कुछ लोग दूरी ना बनाने के चलते घरों में तो कहीं कोई क्वारांटिन्न में है।

जो लोग कोरोना से बचने हेतु घरों में कैद है,उन्हे भले ही घर से निकल कुछ दूरी पर सब्जी या राशन लेने की छूट है। मगर कोरांटिन्न किए गए लोगों को घर से बाहर कदम रखने तक की इजाजत नहीं है।

ऐसे में जिन क्षेत्रों में ज़्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले है, उस जगह को प्रशासन द्वारा कंट्समेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

प्रशासन द्वारा इन इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इतना ही नहीं यहां लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया है।

ऐसे में को कोरांतीन है उन लोगों को जरूरी राशन घर तक पहुंचाने का जिम्मा प्रशासन ने लिया है। जिससे डोर टू डोर सर्विस के माध्यम से कॉरांतीन लोगों और सील किए हुए क्षेत्रों तक जरूरी राशन पहुंचाया जा सकें। हालाकि इन वस्तुओं के लिए उक्त लोगो द्वारा भुगतान खुद किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए डीसी यशपाल यादव ने बताया कि प्रशासन द्वारा इस भयंकर बीमारी के रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास अमल में लाए जा रहें है,ताकि इस कोरोना वायरस नाम की बीमारी से उत्पन्न हुई परेशानी को खतम कर फिर एक बार चैन से बाहर निकल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here