कुरुक्षेत्र की सूर्यग्रहण आरती मे भाग लेकर,बीजेपी विधायक आए कोरोना की चपेट मे

0
304

भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा से एक विधायक रविवार को टेस्ट रिजल्ट के मुताबिक कोविड पॉजिटिव पाय गए है। विधायक का नाम “श्री सुभाष सुधा” है और यह हरियाणा के थानेसर(जो कुरुक्षेत्र डिस्ट्रिक्ट मे पड़ता है)से विधायक है। यह हरियाणा के पहले ऐसे विधायक है जो कोरोना की चपेट मे आ चुके है।

कुरुक्षेत्र की सूर्यग्रहण आरती मे भाग लेकर,बीजेपी विधायक आए कोरोना की चपेट मे

भाग लिया था सूर्यग्रहण कि आरती मे

विधायक के पर्सनल सिकरेट्री “अरुण गुलाटी” के अनुसार उनकी टेस्ट रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई थी। सूत्रों के अनुसार विधायक ने 21 जून को ब्रह्मा सरोवर के तट पर एक धार्मिक कार्य मे भाग लिया था, जो सूर्येग्रहन के ऊपर आयोजित था। साथ ही साथ उस कार्यक्रम मे 200 से अधिक लोग मौजूत थे जिसमें पत्रकार, साधु, संत, और कई नेता इक्कठे हुए थे।

कुरुक्षेत्र की सूर्यग्रहण आरती मे भाग लेकर,बीजेपी विधायक आए कोरोना की चपेट मे

हालांकि यह धार्मिक उत्सव हर वर्ष बनाया जाता है पर इस बार कोरोना वायरस के कारण यह कुछ कम महत्वपूर्ण था। 21 जून को राजस्थान, हरियाणा, और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों मे लोगो ने आकाश मे “आग का गोला” या “रिंग्स ऑफ फायर” देखा था और यह 2020 का पहला सूर्येग्रहन था।

क्या कदम लिए गए है ?

सुभाष सुधा की रिपोर्ट आने के बाद उनके परिवार को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है और पिछले कुछ दिनों मे विधायक जिन-जिन के संपर्क मे आए थे , उन सभी को ट्रेस करने का प्रयास चल रहा है।

गुरुग्राम के चीफ मेडिकल अफसर वीरेंदर यादव ने यह कन्फर्म किया है कि विधायक का इलाज आईसीयू मे चल रहा है।

कुरुक्षेत्र की सूर्यग्रहण आरती मे भाग लेकर,बीजेपी विधायक आए कोरोना की चपेट मे

उनके परिवार के मुताबिक सुभाष को पिछले 5-6 दिनों से तेज़ भुखार था और उनके बेटे ने यह कहा है की “4 दिन पहले उनके सैम्पल्स कुरुक्षेत्र ले गए थे पर वहां उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी, फिर भी उन्होंने छाती मे दर्द बताया और उसके बाद उनको गुरुग्राम के मेदांता लेकर आए थे”।

फिलहाल हरियाणा मे 13,829 मामले है जिसमे से 223 की मौत हो चुकी है, एक्टिव मामले पूरे प्रदेश मे 4,689 है और 8,917 मरीज़ अब तक ठीक हो चुके है। वही कुरुक्षेत्र डिस्ट्रिक्ट मे 115 कोविड मामले है और अब तक एक भी मौत नही हुई है।

Written by- Harsh Datt