Categories: Faridabad

हरियाणा में गुरुग्राम,फरीदाबाद सहित इन राज्यों में 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, बाजार खुलने का भी बदला समय

जैसे कि आप सभी को पता ही है कि अभी कुछ समय पहले महामारी की तीसरी लहर पूरे जोरों शोरों से फैल रही थी। जिसका दर अब गिरावट में आना शुरू हो गया है। अगर बात करें हरियाणा की तो यहां पर महामारी संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। जब यह स्तर बढ़ा हुआ था, तो प्रशासन ने बहुत सारी पाबंदियां लगाई थी। ताकि इस को कम किया जा सके। अब इसके कम होने के बाद राज्य सरकार उन पाबंदियों में ढील दे रही है। आपको बता दें राज्य सरकार ने बाजार और शॉपिंग मॉल खोलने के समय में भी छूट दी है।

वहीं कक्षा दसवीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों को 1 फरवरी से स्कूल आने की अनुमति भी दे दी है। जिन बच्चों ने वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवाई हुई है, वही स्कूल जा सकेंगे । और बाकी कक्षाओं के लिए अभी पहले वाले आदेश ही लागू रहेंगे।

आपको बता दे,  शिक्षा निदेशक ने वीरवार को एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी करते हुए इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही स्कूलों में पुनर्नियुक्ति पर लगे करीब 800 सेवानिवृत्त अध्यापकों व प्राध्यापकों को हटाने का आदेश वापस ले लिया है। अब यह शिक्षक पहले की तरह स्कूलों में सेवाएं देते रहेंगे।

आपको बता दें अभी तक 15 साल से अधिक उम्र वाले कम से कम 80% छात्र छात्राओं ने टीकाकरण करवाया है। बाकी 20 परसेंट अभी बचे हुए हैं। ऐसे में इन बच्चों के पास सिर्फ 4 दिन का समय ही बाकी है। डोज ना लगने के कारण इन बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा ही लेनी पड़ेगी क्योंकि स्कूल में उन्हें एंट्री नहीं मिल पाएगी।

हरियाणा में महामारी कम होने की वजह से शॉपिंग मॉल और बाजार खोलने के लिए 1 घंटे का समय बढ़ा दिया गया है। अब बाजार शाम 7:00 बजे तक खुलेंगे जबकि दूध व दवाइयों सहित अन्य सामानों की दुकान किसी भी समय तक खोली जा सकती हैं। प्रदेश में रोजाना करीब 6000 के आसपास में संक्रमित मिल रहे हैं। जबकि महामारी से ठीक हो रहे लोगो की संख्या इससे अच्छी है।

संक्रमण  दर 1 सप्ताह में 62000 से गिरकर 38000 पर आ गया है। व्यापारिक संगठन सरकार पर शाम 8:00 बजे तक बाजार खोलने के लिए दबाव डाल रहे हैं। इसके तर्क है कि शराब ठेकों को रात 10:00 बजे तक खोलने की अनुमति है तो दूसरे व्यापारिक प्रतिष्ठानों को जल्दी बंद क्यों कराया जा रहा है।

व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में मुख्यमंत्री के निवास पर जाकर इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा था। हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुखिया और मुख्य सचिव संजीव कौशल ने गणतंत्र दिवस पर शापिंग माल और बाजारों को शाम सात बजे तक खोलने के आदेश जारी कर दिए। साथ ही महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत जारी प्रतिबंधों को दस फरवरी तक बढ़ा दिया है।


Kunal Bhati

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago