यौन शोषण का शिकार हुए बच्चों को फरीदाबाद पुलिस अब घर जैसा माहौल देकर दर्ज करेगी बयान

0
311

श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री के.के राव के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राईम अगेंस्ट वूमेन एसीपी श्रीमती धारणा यादव ने महिला थाना बल्लबगढ़ में फुलवारी का उद्घाटन किया है।

यौन शोषण का शिकार हुए बच्चों को फरीदाबाद पुलिस अब घर जैसा माहौल देकर दर्ज करेगी बयान

श्रीमती धारणा यादव ने कहा कि यौन शोषण का शिकार हुए छोटे बच्चों को इस फुलवारी में घर जैसा खुशनुमा माहौल देकर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।श्रीमती धारणा यादव ने कहा कि जिन माता पिता का आपस में वैवाहिक जीवन को लेकर झगड़ा चल रहा है उन बच्चों को फुलवारी में खुशनुमा माहौल देकर उनकी काउंसलिंग की जाएगी।काउंसलिंग के दौरान बच्चों को खेल-खेल में उनका स्ट्रेस रिमूव किया जाएगा उनको तरह-तरह के पजल गेम खिलाकर उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाया जाएगा।

यौन शोषण का शिकार हुए बच्चों को फरीदाबाद पुलिस अब घर जैसा माहौल देकर दर्ज करेगी बयान

माता पिता के वैवाहिक विवादों से गुजर रहे बच्चों को खुशनुमा माहौल देकर की जाएगी काउंसलिंग ।

फुलवारी के द्वारा पीड़ित बच्चों में कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाया जाएगा।

थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को भी फुलवारी के माध्यम से दिया गया वेलफेयर।*

यौन शोषण का शिकार हुए बच्चों को फरीदाबाद पुलिस अब घर जैसा माहौल देकर दर्ज करेगी बयान

श्रीमती धारणा यादव ने कहा कि अक्सर माता-पिता के झगड़ों में बच्चों का काफी नुकसान हो जाता है जिसके चलते उन्होंने फुलवारी खोलने का फैसला किया ताकि बच्चों को मानसिक रूप से स्ट्रांग किया जा सके।श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि महिला थाना बल्लभगढ़ में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को भी वेलफेयर देते हुए फुलवारी का उद्घाटन किया गया है इसमें महिला पुलिसकर्मियों के बच्चे भी प्रयोग कर सकेंगे।

यौन शोषण का शिकार हुए बच्चों को फरीदाबाद पुलिस अब घर जैसा माहौल देकर दर्ज करेगी बयान

श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री केके राव ने श्रीमती धारणा यादव एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनकी सराहना की है।
पुलिस प्रवक्ता
फरीदाबाद।