Categories: Uncategorized

हरियाणा के इन गावों में बनाए जाएंगे मॉडल तालाब , जानिए कोन-कोन से गावं शामिल

श्री. उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि, यह एक मॉडल तालाब होगा जिसका अनुसरण हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों का पानी उपचारित करने के लिए अपनाई जा रही तीन पोंड और पांच पोंड प्रणाली में किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि, भू-जल संरक्षण के लिए क्रियान्वित की जा रही ”मेरा पानी-मेरी विरासत” योजना के बाद प्रदेश में पानी की एक-एक बूंद का उपयोग हो, इसके लिए सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा तालाबों के पानी को उपचारित कर पुन: उपयोग में लाने की योजनाएं तैयार करना भी इसी कड़ी का हिस्सा है।

हरियाणा के इन गावों में बनाए जाएंगे मॉडल तालाब , जानिए कोन-कोन से गावं शामिल

हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि कैथल जिले का क्योड़क गांव प्रदेश का ऐसा पहला गांव होगा जिसके तालाब के पानी को उपचारित कर सिंचाई और अन्य कार्यों के लिए उपयोग किया जाएगा।

इन 11 बिंदुओं पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा

उन्होंने कहा कि मॉडल तालाब के लिए 11 बिंदुओं पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा जिनमें तालाब में इनलेट और आउटलेट का आवश्यक होना, तालाबों के ओवरफलोइंग का उचित समाधान करना, तालाब में पानी की न्यूनतम गहराई आठ फुट बनाए रखना, तालाब में समतल सतह, हरित पट्टी तथा जल ग्रहण क्षेत्र का होना, तालाब में डीपीडी तार की जाली को होना, तालाब की ग्रीन बेल्ट में प्राकृतिक पेड़-पौधे होने चाहिए।

गायों के लिए एक मार्ग और गऊ घाट तथा अन्य जानवरों के लिए मार्ग का प्रावधान होना चाहिए। तालाब की जैव विविधता होनी चाहिए अर्थात मछली, कछुए, मेंढक, सांप, कमल के फूल की खेती, बत्तख, कैना तथा तालाब की प्रकृति के अनुसार जंगली घास और अन्य जड़ी बूटी होनी चाहिए।

मॉडल तालाब

तालाब के सौंदर्यीकरण तथा इसकी गहराई और डी-सिल्टिंग समय पर होनी चाहिए। तालाब के तट साफ होने चाहिए तथा चारों ओर रिटेनिंग वॉल का प्रावधान किया जाना शामिल है। पम्प प्रणाली लगाई जा रही है।

पहले चरण में इन गावों के 18 तालाबों को विकसित किया जाएगा

क्योड़क के तालाब का लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है सम्भवत 15 जुलाई तक इसे लोकार्पित कर दिया जाएगा। पहले चरण में जिन 18 तालाबों को मॉडल तालाब के रूप में विकसित किया जाएगा उनमें कैथल जिले का क्योड़क गांव का लगभग 35 एकड़, झझर जिले का 3.9 एकड़ में जाखौदा गांव का

Image Source BBC.com

करनाल जिले के 8.5 एकड़ में साग्गा का, 27 एकड़ में पाढा गांव का, 10.5 एकड़ में काछवा का तथा 11 एकड़ में गौंदर गांव का, एक एकड़ में अम्बाला जिले का तेपला गांव का, 5.26 एकड़ में कुरुक्षेत्र जिले का दयालपुर गांव होगा |

इसके साथ ही, सोनीपत जिले के कासंडी गांव के 5.5 एकड़ तथा 2.5 एकड़ के दो तालाब, रोहतक जिले के बालद गांव का 3 एकड़ क्षेत्र का, बहु-अकबरपुर के आठ और एक एकड़ के दो तालाब, निंडाना टिकरी का 8.5 एकड़ तथा बनियानी गांव का 2.05 एकड़ का तालाब, पलवल जिले के 22 एकड़ क्षेत्र में औरंगाबाद गांव का तालाब तथा 3.5 एकड़ क्षेत्र में हिसार जिले का राखीगढ़ी का तालाब शामिल हैं।

Written by- Prashant K Sonni

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago