जैसा कि आप सभी को पता है, पिछले दो साल से महामारी का दौर चल रहा है। और इन्ही सब के बीच किसान आंदोलन बीच चला था। इन सब चीजों के कारण भाजपा और जाजपा जैसे और भी राजनीतिक दलों ने जनता से दूरी बना ली है। आम जनता ने सरकार के नुमाइंदों का बहुत विरोध भी किया था। लेकिन एक बार फिर प्रदेश सरकार की यह नुमाइंद जनता के बीच आ रही है। यह बहुत ही तेजी से यात्रा कर रहे हैं और जनता के साथ बात करने की कोशिश भी कर रही हैं।
आपको बता दें कुछ दिनों पहले जाजपा महासचिव दिग्विजय चौटाला और राज्य मंत्री अनूप धानक में भिवानी जिले के भवानी खेड़ा क्षेत्र में दौरा किया था। जानकारी के मुताबिक दोनों को ट्रैक्टर पर सवार होकर हलके के गांवों का दौरा करना था। दौरे के शुरू में ही अनूप को मामूली चोट लग गई थी। फिर भी उन्होंने दौरा नहीं रोका। पार्टी की यात्रा जारी रही। साथ ही दिग्विजय चौटाला मीडिया से भी रूबरू हुए।
मीडिया से बातचीत करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि “हम हमेशा से ही किसानों के साथ हैं। केंद्र द्वारा किसान कानून बनाए गए और वह अब समाप्ति हो गए लेकिन इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं रही। हरियाणा किसानों की मांग थी कि किसानों पर दर्ज मुकदमों को रद्द किया जाए।”
उन्होंने आगे कहा ” जिसे हरियाणा सरकार ने मान लिया है लेकिन दिल्ली में किसानों की इस बात को नहीं माना गया है। दिल्ली सरकार को भी इस बात को मान लेना चाहिए क्योंकि कि केंद्र सरकार ने किसान कानूनों को वापस ले लिया है।”
महासचिव ने आगे बिहार में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कहा कि “यह बिल्कुल गलत है क्योंकि छात्र पहले से ही रोजगार की तलाश कर रहे हैं ऐसे में उन पर लाठी चार्ज करना सरासर गलत। शिक्षित युवा सड़कों पर घूम रहा है, प्रदर्शन कर रहा है, इसको लेकर हरियाणा सरकार ने यहां 75% आरक्षण का प्रावधान बनाया है।”
इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा “कुछ ऐसा ही रेलवे को भी करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि देश के विकास का मुख्य मार्ग हरियाणा है। अगर हरियाणा का विकास होगा तो पूरा उत्तर भारत आगे बढ़ेगा।”
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…