Categories: Life Style

खुद से 14 साल बड़े पति से परेशान है सुनिधि चौहान, छलका दर्द, कहा…

संगीत की दुनिया में सुनिधि चौहान एक जाना माना नाम है। उन्हें सुरों की मलिका भी कहा जाता है। वह किसी की पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में गाना गाना शुरू कर दिया था। मात्र 16 साल की उम्र मे  सुनिधि ने बहुत ही सुपरहिट गाना दिया था। वह बहुत ही कमाल की गायिका है,  इसलिए उन्हें कई सारे अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। सुनिधि का कहना है कि अगर किसी के अंदर कुछ कर जाने का जज्बा है और मंजिल पाने की चाहत है तो उसे सफलता जरूर मिलती है।

आपको बता रहे हैं सुनिधि का जन्म 14 अगस्त 1983 को नई दिल्ली में हुआ था। वह एक अनोखी आवाज से गाना गाती हैं। वह हिंदी के अलावा मराठी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असमी, नेपाली और उर्दू में भी गाने गाती हैं। सिंगर के अलावा सुनिधि एक फैशन आइकन भी हैं।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मात्र 4 साल की उम्र में कर ली थी। उनके पिता एक थियेटर आर्टिस्ट थे। नन्ही सी उम्र में ही सुनिधि स्टेज शोस और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया करती थी। एक इंटरव्यू के दौरान सुनिधि ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने एक जागरण में गाया था।

उन्होंने माता के जागरण में केवल दो ही गाने गाए थे। वहीं से लोगों को लगने लगा कि इन्हें दूसरी जगह भी गाना गाना चाहिए। एक रियलिटी शो के दौरान एक्ट्रेस तबस्सुम ने इस छोटी सी बच्ची के हुनर को पहचाना उसके बाद एक्ट्रेस ने सुनिधि के माता-पिता से मुंबई आने के लिए कहा।

आपको बता दे, उसके बाद सुनिधि ने मुंबई आकर दूरदर्शन के सिंगिंग बेस्ट रियलिटी शो मेरी आवाज सुनो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया उन्होंने प्रतियोगिता जीतकर लता मंगेशकर ट्रॉफी का खिताब हासिल किया था।

आपको बता दें उनके गाने रुके रखिए जिंदगी के लिए सुनिधि को फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। वर्तमान में उन्होंने करीब तीन हजार से ज्यादा गाने गाए हैं।

उनका कैरियर बहुत अच्छा चला लेकिन निजी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव आए। उन्होंने 18 साल की उम्र में अपने से 14 साल बड़े डायरेक्टर बॉबी खान से शादी रचाई थी और उसके बाद में उन्हीं के साथ रहने लगी थी। लेकिन 1 साल के अंदर ही दोनों का तलाक भी हो गया था।

तलाक के 9 साल बाद सुनिधि ने म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से शादी की थी। हितेश भी सुनिधि से 14 साल बड़े थे।  वह  उनके बचपन के दोस्त थे। एक दूसरे को वह 15 सालों से जानते थे। जनवरी 1 2018 को सुनिधि के बेटे तेग का जन्म हुआ। पिछले दिनों सुनिधि और हितेश के बीच कुछ अनबन की खबरें सामने आ रही थी।

लेकिन बाद में हितेश ने सभी अफवाहों पर रोक लगाई। सुनिधि ने एक निजी अखबार को इंटरव्यू देते हुए बताया था कि, इस तरह की खबरे सिर्फ अफवाह ही है। इन ख़बरों में किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है।

मेरे और हितेश के बीच सबकुछ बहुत ही अच्छे से चल रहा है।  हम दोनों के बीच किसी भी बात को लेकर तनाव नहीं है, सब कुछ ठीक है। हम एक साथ रह रहे है।

Kunal Bhati

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago