वर्तमान में ऐसा कोई भी घर नहीं है जहां इलेक्ट्रिसिटी नहीं पहुंची हो, भारत काफी आगे बढ़ चुका है और अब देश के हर एक घर में अब बिजली की समस्या नहीं देखने को मिलती। भारत का हर एक वसिंदा वर्तमान समय में अपने घरों में एलईडी बल्ब का ही इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इससे काफी ज्यादा बिजली की बचत होती है। लेकिन इन बल्ब की कीमत काफी ज्यादा होती है जिसके कारण मध्य वित्त परिवार को यह बल्ब खरीदने की समस्या देखने को मिलती है।
लेकिन अब सबके लिए एक खुशखबरी आ चुकी है। केंद्र सरकार के ग्राम उज्जवला योजना के तहत सरकार बिजली की खपत को कम करना चाहती है और एलईडी बल्ब से बिजली की बचत होती है।
ऐसे में बिजली मंत्रालय ने बताया है कि “एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड” की सहायक कंपनी सीएसएल ने ग्राम उज्वला परियोजना के तहत 50 करोड़ बांटने का टारगेट रखा है। और इस योजना के तहत मात्र ₹10 की मूल्य में एक बल्ब खरीदा जा सकता है।
हालांकि अभी तक केंद्र सरकार की यह योजना उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में ही चालू हुई है। अभी सिर्फ यहां के गांव के लोग 12 वाट का एलइडी बल्ब सिर्फ 10 रुपए में खरीद सकते हैं और इसमें 3 साल की गारंटी भी दी जा रही है।
इन राज्यों के लोग इस योजना का फायदा है कि 31 मार्च 2022 तक ही उठा सकते हैं। इस योजना के तहत हर एक परिवार को सिर्फ पांच बल्ब ही खरीदने को मिलेंगे। इन राज्यों के हर एक परिवार सिर्फ 50 रुपए देकर पांच बल्ब खरीद सकते हैं।
सी एस एल बिजली की खपत करने वाले पुराने बल्ब के बदले में ₹10 की कीमत में 3 साल की गारंटी के साथ हाई क्वालिटी वाले 7 वाट और 12 वाट के एलईडी बल्ब उपलब्ध करा रही है। इस कार्यक्रम के अनुसार एक परिवार को अधिकतम 5 वर्ल्ड दिए जा सकते हैं। एलईडी बल्ब कितनी कम कीमत होने के बावजूद भी सरकार इसमें कोई सहायता या सब्सिडी नहीं दे रही है।