अब पार्किंग की समस्या होगी खत्म, ओल्ड फरीदाबाद में बनेगी पहली मल्टीलेवल पार्किंग

0
713
 अब पार्किंग की समस्या होगी खत्म, ओल्ड फरीदाबाद में बनेगी पहली मल्टीलेवल पार्किंग

ओल्ड फरीदाबाद में सब्जी मंडी की खाली जगह पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। बता दें कि इससे अब पार्किंग की समस्या खत्म हो जाएगी। वहीं स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इसके लिए टेंडर कर दिए गए हैं। जल्द वर्क आउट होगा और काम शुरू भी हो जाएगा। वहीं शहर की पहली मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी अभी शहर के अन्य जगह भी मल्टीलेवल पार्किंग बनाए जाने की योजना चल रही है।




ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट शहर की सबसे पुरानी मार्केट है वही यहां हजारों दुकानें भी हैं और 16 और सेक्टर 17 को बांटने वाली रोड पर सब्जी मंडी की 1 एकड़ से भी अधिक जगह खाली कराई जा चुकी है।अब मल्टीनेशनल पार्किंग बनाने की वजह से उधर खड़े रेडी वालों को भी हटाया गया है। इसके बनने के बाद वाहनों के इधर उधर खड़े होने से भी राहत मिल जाएगी और सड़कों पर भी जाम नहीं लगेगा। वही मार्केट के अंदर भी वहां नहीं जाएंगे तो ग्राहक और दुकानदारों को भी काफी राहत मिलेगी।

अब पार्किंग की समस्या होगी खत्म, ओल्ड फरीदाबाद में बनेगी पहली मल्टीलेवल पार्किंग






वही सबसे बड़ी समस्या खड़ी होती है तो वह खड़ी होती है वसूली! की शहर में पार्किग के नाम पर खूब वसूली हो रही है लघु सचिवालय को लेकर मॉल, अस्पताल, बैंक,वाहन, एजेंसी सहित अन्य जगह पार्किंग के नाम पर वसूली करी जा रही है। कई सड़क पर खड़े वाहन से तो कई अपने परिसर के अंदर पैसे वसूल रहा है। इसके अलावा इस तरह की पार्किंग में खड़े वाहन सुरक्षित भी नहीं है यह मानकसर चोरी भी हो जाते हैं

अब पार्किंग की समस्या होगी खत्म, ओल्ड फरीदाबाद में बनेगी पहली मल्टीलेवल पार्किंग

और वसूली करने वाला ठेकेदार अपना पल्ला झाड़ देता है।सेक्टर 12 में थाने के साथ में और सेक्टर 20a में मल्टी लेवल पार्किंग बनाए जाने की योजना बनाई गई है वहीं इससे दोनों जगह हरियाणा शहरी विकास का भी प्राधिकरण तैयार कर रहा गया है।

अब पार्किंग की समस्या होगी खत्म, ओल्ड फरीदाबाद में बनेगी पहली मल्टीलेवल पार्किंग




साथ ही मुख्य कर्मचारी अधिकारी डॉ गरिमा मित्तल का भी कहना है कि शहर में मल्टी लेवल पार्किंग का होना बेहद जरूरी है। वही तभी स्मार्ट सिटी की ओर कदम बढ़ सकेगा और ओल्ड फरीदाबाद में जहां मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी। उसके ही साथ में स्मार्ट रोड गुजर रही है इससे इस रोड के दोनों और वाहन खड़े नहीं होंगे और इस योजना पर जल्द से जल्द काम शुरू कर होना चाहिए।